सारब्रकेन (जर्मनी), छह नवंबर भारत के लक्ष्य सेन का हाइलो ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार सफर सेमीफाइनल में हार के साथ खत्म हो गया।
विश्व रैंकिंग में 21वें स्थान पर काबिज लक्ष्य को शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में सिंगापुर के लोह कीन यू ने 21-18, 21-12 से हराया।
विश्व रैंकिंग में 39वें स्थान पर काबिज लोह ने इस साल तीन मुकाबलों में दूसरी बार इस भारतीय खिलाड़ी को शिकस्त दी।
बीस साल के लक्ष्य ने इससे पहले शुक्रवार रात को थाईलैंड के कुंलावुत विदितसर्न को तीन गेम के मुकाबले में हराकर अंतिम चार में जगह पक्की की थी।
लक्ष्य ने तीन बार के जूनियर विश्व चैम्पियन विदितसर्न पर 21-18, 12-21, 21-19 से जीत दर्ज की ।
लक्ष्य पिछले साल अपने पिता और कोच डी के सेन के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सके थे ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)