खेल की खबरें | लाबुशेन का शतक, आस्ट्रेलिया के स्टंप तक दो विकेट पर 293 रन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. आस्ट्रेलिया ने मार्नस लाबुशेन (नाबाद 154 रन) के शतक के दम पर बुधवार को यहां दो मैचों की श्रृंखला के पहले क्रिकेट टेस्ट के शुरूआती दिन स्टंप तक दो विकेट पर 293 रन बनाकर बड़े स्कोर की ओर कदम बढ़ाये।

पर्थ, 30 नवंबर आस्ट्रेलिया ने मार्नस लाबुशेन (नाबाद 154 रन) के शतक के दम पर बुधवार को यहां दो मैचों की श्रृंखला के पहले क्रिकेट टेस्ट के शुरूआती दिन स्टंप तक दो विकेट पर 293 रन बनाकर बड़े स्कोर की ओर कदम बढ़ाये।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलिया के लिये दिन का खेल समाप्त होने तक लाबुशेन 154 रन और स्टीवन स्मिथ 59 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। उस्मान ख्वाजा ने भी 65 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

आस्ट्रेलिया ने भले ही चौथे ओवर में सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (05) का विकेट गंवा दिया लेकिन इसका उसकी पारी पर खास असर नहीं दिखा। वार्नर को जेडन सील्स ने बोल्ड किया।

ख्वाजा (65 रन) और लाबुशेन (16 चौके, एक छक्का) ने मिलकर दूसरे विकेट के लिये 142 रन की साझेदारी निभाकर अच्छी नींव रखी। ख्वाजा को काइल मेयर्स ने खूबसूरत गेंद पर अपना शिकार बनाया जो इसे खेलने के प्रयास में विकेटकीपर को कैच देकर आउट हुए।

फिर स्मिथ क्रीज पर उतरे, जिन्होंने लाबुशेन का पूरा साथ निभाया और दोनों अभी तक नाबाद 142 रन की भागीदारी कर चुके हैं।

वेस्टइंडीज के तेजनारायण चंद्रपाल को इस मैच में टेस्ट पदार्पण कराया जो पूर्व महान बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपाल के बेटे हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी पूर्व टेस्ट विकेटकीपर डेविड मर्रे को श्रृद्धांजलि देने के लिये बांह में काली पट्टी बांधकर खेले जिनका पिछले हफ्ते निधन हो गया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\