देश की खबरें | राजस्थान में कोविड-19 रोगियों के ठीक होने की दर 73.83 प्रतिशत हुई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित रोगियों के ठीक होने की दर (रिकवरी रेट) सुधरकर 73.83 प्रतिशत तथा कोरोना से होने वाली मृत्युदर कम होकर 1.90 प्रतिशत रह गई है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जयपुर, 20 जुलाई राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित रोगियों के ठीक होने की दर (रिकवरी रेट) सुधरकर 73.83 प्रतिशत तथा कोरोना से होने वाली मृत्युदर कम होकर 1.90 प्रतिशत रह गई है।

एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम की दृष्टि से राजस्थान देश में अग्रणी राज्यों में शामिल है। प्रदेश में कोरोना सैंपल जांच की संख्या बढ़ाकर औसतन प्रतिदिन 25000 करने से हालांकि संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है लेकिन कोरोना संक्रमितों का जल्दी पता लगने से समय पर उपचार के परिणाम स्वरूप उनके ठीक होने की दर सुधरी है।

यह भी पढ़े | चेन्नई में डॉक्टर ने बिल्डिंग से कूदकर खुदकुशी की: 20 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

वहीं राज्य के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने विपक्षी दलों की आलोचनाओं का जवाब देते हुए कहा कि कोई ऐसा नहीं समझे कि चिकित्सा विभाग नहीं चल रहा है या हम होटल में बैठकर कोई काम नहीं कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम के बीच कांग्रेस खेमे के विधायक यहां एक होटल में रुके हुए हैं।

यह भी पढ़े | चीन और पाकिस्तान के उड़ जाएंगे होश, जुलाई के अंत तक भारत पहुंचेगा विध्वंसक फाइटर प्लेन राफेल.

होटल के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में शर्मा ने कहा, “भाजपा या और किसी व्यक्ति को सवाल उठाने की जरूरत नहीं है.. साढ़े तीन महीने में जो हमारी सरकार का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है... पूरे देश में कोरोना का सबसे अच्छा प्रबंधन राजस्थान में हुआ है।”

उन्होंने कहा कि विभाग अपना काम पूरी सतर्कता व जिम्मेदारी से निभा रहा है। मंत्री ने कहा कि राज्य में 15 जिले ऐसे हैं जहां 100 से ज्यादा रोगी उपाचाराधीन हैं। वहां भी हमने चिकित्सा विभाग की अतिरिक्त टीमें और प्रशासनिक अमला भेजा है।

कुंज पृथ्वी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\