गुजरात में अस्पताल से भागा कोविड-19 का मरीज मृत मिला
पुलिस ने बताया कि इस मामले में जांच जारी है।
सूरत (गुजरात), 30 अप्रैल गुजरात के सूरत शहर में एक सरकारी अस्पताल के कोविड वार्ड से दो दिन पहले भागा 50 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति बृहस्पतिवार को सुबह चिकित्सा संस्थान के बाहर मृत पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में जांच जारी है।
खटोदरा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच और अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज से यह संकेत मिलता है कि यह व्यक्ति पिछले दो दिनों के दौरान अस्पताल परिसर से बाहर नहीं गया था।
उन्होंने कहा कि यह व्यक्ति 28 अप्रैल को कोविड वार्ड से गुप्त रूप से बाहर निकला और लापता हो गया।
पुलिस उपायुक्त विधि चौधरी ने कहा, ‘‘अभी हमें यह पता नहीं चल पाया है कि वह अपने इलाज के बीच में ही क्यों भागा, कहां गया था और उसकी मौत कैसे हुई। हम इसकी गहन जांच कर रहे हैं।’’
अस्पताल के रिकार्ड के मुताबिक इस व्यक्ति को 21 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि उसकी पत्नी के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और उसे भी अस्पताल में भर्ती किया गया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)