तेनी (तमिलनाडु), 21 अप्रैल जरूरी रसद से भरे दो ट्रक लेकर पहुंचे अधिकारियों के दल को जांच चौकी के एक अधिकारी ने केरल से निकलने की इजाजत नहीं दी, जो तमिलनाडु में पश्चिमी घाट पर स्थित बस्तियों के लिए निकले थे।
तेनी में अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि ट्रकों को निकलने की मंजूरी नहीं मिलने के बाद सामान को घोड़ों की पीठ पर लादा गया और जंगल के दुर्गम रास्तों से होते हुए सेंट्रल और टॉप स्टेशन पहुंचाया गया।
तमिलनाडु में सेंट्रल और टॉप स्टेशन गांव पश्चिमी घाट पर कुरनगनी से क्रमश: करीब छह और 12 किलोमीटर दूर हैं और करीब 8000 फुट की ऊंचाई पर स्थित हैं।
हालांकि, इन स्थानों पर सड़क रास्ते से केरल के बोदीमेत्तू से ही पहुंचा जा सकता है जो केरल और तमिलनाडु की सीमा पर है।
तमिलनाडु में आने वाले कुरनगनी से इन दोनों जगहों पर पहाड़ी रास्तों से ही पहुंचा जा सकता है।
भाशा
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)













QuickLY