COVID-19: ऑस्ट्रेलिया में एक महीने से अधिक समय में पहली मौत, संक्रमितों की संख्या 7,500 के पार

ऑस्ट्रेलिया में बुधवार को एक महीने से भी अधिक समय के बाद कोविड-19 से मौत का पहला मामला सामने आया है. इसके साथ ही देश में संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 103 हो गई और संक्रमितों की संख्या 7,521 हो गई. मौत का नया मामला विक्टोरिया राज्य में 80 वर्षीय पुरुष का है. राज्य में अब भी 141 लोग संक्रमित हैं और इनके संपर्क में आए 1,000 से अधिक लोगों का पता लगाने की जरूरत है.

मौत/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

मेलबर्न, 24 जून:  ऑस्ट्रेलिया (Australia) में बुधवार को एक महीने से भी अधिक समय के बाद कोविड-19 से मौत का पहला मामला सामने आया है. इसके साथ ही देश में संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 103 हो गई और संक्रमितों की संख्या 7,521 हो गई. मौत का नया मामला विक्टोरिया राज्य में 80 वर्षीय पुरुष का है. ऑस्ट्रेलिया में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 30 नए मामले समाने आए हैं.

इनमें से 20 मामले विक्टोरिया तथा 10 न्यू साउथ वेल्स में सामने आए हैं. क्वींसलैंड में लगातार सातवें दिन कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया. विक्टोरिया के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ब्रेट सटन ने बताया कि और लोगों के अस्पताल में भर्ती होने का खतरा है.

यह भी पढ़ें: COVID-19 Pandemic Worldwide Update: दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले 92 लाख के पार, संक्रमण से अब तक 4.76 लोगों की गई जान

राज्य में अब भी 141 लोग संक्रमित हैं और इनके संपर्क में आए 1,000 से अधिक लोगों का पता लगाने की जरूरत है. स्वास्थ्य मंत्री ग्रेग हंट ने बताया कि आस्ट्रेलिया कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए दुनिया में किसी भी देश की तरह पूरी तरह तैयार है लेकिन उन्होंने मेलबर्न निवासियों को सतर्क रहने को भी कहा.

Share Now

\