भारत में कोविड-19 से मृत्यु की दर 3.3 फीसदी : स्वास्थ्य मंत्रालय
देश में कोविड-19 की स्थिति को लेकर आयोजित दैनिक संवाददाता सम्मेलन में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि आंकड़े दर्शाते हैं कि कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों में 14.4 फीसदी 0-45 आयु वर्ग के थे, 10.3 फीसदी 45-60 वर्ष के, 33.1 फीसदी 60-75 वर्ष के और 42.2 फीसदी 75 या उससे अधिक आयु के थे।
नयी दिल्ली, 18 अप्रैल स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि भारत में कोविड-19 से मृत्यु की दर करीब 3.3 फीसदी है जबकि अब तक 13 फीसदी से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं ।
देश में कोविड-19 की स्थिति को लेकर आयोजित दैनिक संवाददाता सम्मेलन में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि आंकड़े दर्शाते हैं कि कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों में 14.4 फीसदी 0-45 आयु वर्ग के थे, 10.3 फीसदी 45-60 वर्ष के, 33.1 फीसदी 60-75 वर्ष के और 42.2 फीसदी 75 या उससे अधिक आयु के थे।
अग्रवाल ने कहा, ‘‘ हमने पाया कि मरने वालों में 75.3 फीसदी 60 वर्ष या अधिक उम्र के थे और 83 फीसदी मामलों में मरीज अन्य रोगों से भी ग्रस्त थे।’’
केंद्र सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक शनिवार की शाम तक कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 488 हो गई जबकि संक्रमितों की संख्या 14,792 हो गई है।
अग्रवाल ने कहा, ‘‘23 राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों के 47 जिलों में कोरोना वायरस का कोई का कोई नया मामला नही आया । कर्नाटक में कोडागू और पुडुचेरी में माहे नये जिले हैं जिन्हें इस सूची में शामिल किया गया है जहां पिछले 28 दिनों में नये मामले सामने नहीं आए हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)