विदेश की खबरें | कोविड-19ः चीन के सीडीसी प्रमुख ने भी प्रायोगिक टीका लगवाया

गाओ फु ने रविवार को अलीबाबा हेल्थ की ओर से आयोजित एक वेबिनार में कहा, ‘‘ मैं कुछ खुलासा करना चाहता हूं: मुझे भी टीका लगाया गया है।’’

उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि यह काम करेगा।

यह भी पढ़े | भारत में कोरोना वैक्सीन की इतनी हो सकती है कीमत, ग्लोबल वैक्सीन अलायंस ने कही ये बड़ी बात.

एसोसिएटेड प्रेस ने इस महीने की शुरुआत में एक खबर में कहा था कि चीन की एक सरकारी कंपनी के कर्मचारियों को मार्च में प्रायोगिक तौर पर टीके लगाए गए थे। यह उस समय की बात है जब सरकार ने लोगों पर परीक्षण की मान्यता भी नहीं दी थी। इस पर कुछ विशेषज्ञों ने नैतिक चिंताए जाहिर की थी।

गाओ ने यह नहीं बताया कि उन्होंने यह टीका कब लगवाया। उन्होंने यह भी नहीं बताया कि क्या उन्हें मानवों पर परीक्षण के लिए सरकार की ओर से मिली मंजूरी के तहत टीका लगाया गया है।

यह भी पढ़े | चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी विमान शंघाई के नजदीक पहुंचे.

उन्होंने इन सवालों पर जवाब नहीं दिया।

चीन टीका निर्माण की दौर में खुद को काफी मजबूती से रखे हुए है। दुनियाभर में करीब दो दर्जन संभावित टीकों में से चीन के भी आठ टीके मानव परीक्षण के दौर में हैं। किसी भी एक देश के लिए यह सबसे ज्यादा संख्या है।

गाओ ने यह भी नहीं बताया कि उन्हें कौन सा टीका लगा है। उन्होंने कहा कि वह किसी भी खास कंपनी का प्रचार करते हुए खुद को नहीं देखना चाहते हैँ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)