कोविड-19: कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने जिलों में राहत कार्यों पर नजर रखने का जिम्मा मंत्रियों को सौंपा

सरकारी आदेशानुसार येदियुरप्पा बेंगलुरू शहरी जिले के प्रभारी होंगे। वहीं उप मुख्यमंत्री डॉ. सी. एन. अवस्थी नारायण, लक्ष्मण सावदी और गोविंद करजोल क्रमश: रामनगर, रायचूर और बागलकोट के प्रभारी होंगे।

बेंगलुरू, 10 अप्रैल कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच राहत कार्यों पर नजर रखने के लिए हर जिले के लिए एक मंत्री को नियुक्त किया है।

सरकारी आदेशानुसार येदियुरप्पा बेंगलुरू शहरी जिले के प्रभारी होंगे। वहीं उप मुख्यमंत्री डॉ. सी. एन. अवस्थी नारायण, लक्ष्मण सावदी और गोविंद करजोल क्रमश: रामनगर, रायचूर और बागलकोट के प्रभारी होंगे।

मुख्यमंत्री सहित 25 मंत्रियों को एक-एक जिले का प्रभारी बनाया गया है।

रमेश जारकीहोली, श्रीमंत पाटिल और के गोपालैया को हालांकि कोई जिला स्तरीय जिम्मेदारी नहीं दी गई है।

भाजपा से जुड़े सूत्रों के अनुसार राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बावजूद कई मंत्रियों के अपने जिलों में जाकर कोविड-19 संबंधी राहत कार्यों पर नजर ना रखने की खबरों के बाद मंत्रियों को जिला स्तरीय जिम्मेदारी दी गई है।

मुख्यमंत्री से एक संवददाता सम्मेलन में भी यह सवाल किया गया था, जहां उन्होंने मंत्री स्तर पर राहत कार्यों की निगरानी बढ़ाने का वादा किया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\