देश की खबरें | केरल में कोविड-19 के मामलों का आंकड़ा एक लाख के पार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 2,988 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 1,02,254 पहुंच गया। लगभग सात महीने पहले वुहान से केरल लौटे एक छात्र में कोविड-19 की पुष्टि हुई थी जो देश का पहला मामला था।
तिरुवनंतपुरम, 11 सितंबर केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 2,988 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों का आंकड़ा 1,02,254 पहुंच गया। लगभग सात महीने पहले वुहान से केरल लौटे एक छात्र में कोविड-19 की पुष्टि हुई थी जो देश का पहला मामला था।
स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि राज्य में आगामी दिनों में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरुरत है क्योंकि राज्य में संक्रमण के 3,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं।
यह भी पढ़े | Swami Agnivesh Died: स्वामी अग्निवेश का 80 साल की उम्र में निधन, ILBS अस्पताल में ली आखिरी सांस.
उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में 14 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 410 हो गई।
स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि जो नये मामले आये हैं, उनमें से 45 लोग विदेशों से और 134 लोग अन्य राज्यों से लौटे हैं तथा 2,738 लोग परिचितों से संक्रमित हुए।
नये मरीजों में 285 के संबंध में यह पता नहीं चल पाया है कि ये लोग संक्रमण की चपेट में कैसे आए। नये संक्रमितों में 52 स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार,शुक्रवार को 1,326 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गयी, जिसके साथ ही 73,904 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
विभाग के मुताबिक, राज्य में 27,877 लोगों का कोविड-19 संक्रमण का उपचार चल रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)