देश की खबरें | कोविड-19: पुडुचेरी में संक्रमण के 93 नए मामले, कुल मामलों की संख्या 2,092
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पुडुचेरी, 20 जुलाई पुडुचेरी में कोविड-19 से 75 साल की एक महिला की मौत हो गई जबकि सोमवार को संक्रमण के 93 नए मामले सामने आए जिसके बाद संघ शासित प्रदेश में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,092 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Vikas Dubey Encounter Case: सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से कहा- एक राज्य के तौर पर आपको विधि का शासन बनाए रखना होगा, ऐसा करना आपका कर्तव्य है.

कादीरकमम के इंदिरा गांधी राजकीय मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में वृद्ध महिला की मौत होने के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 29 हो गई।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के निदेशक एस मोहन कुमार ने एक बुलेटिन में बताया कि 798 नमूनों की जांच में 93 और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई।

यह भी पढ़े | असम: ब्रह्मपुत्र नदी में जलप्रवाह बढ़ने से डिब्रूगढ़ के कई इलाकों में आई बाढ़ : 20 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

संघ शासित प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 2,092 हो चुकी है जिनमें से 798 मरीज उपचाराधीन हैं।

अभी तक कोविड-19 के 1,265 मरीज ठीक हो चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)