पुडुचेरी, 20 जुलाई पुडुचेरी में कोविड-19 से 75 साल की एक महिला की मौत हो गई जबकि सोमवार को संक्रमण के 93 नए मामले सामने आए जिसके बाद संघ शासित प्रदेश में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,092 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
कादीरकमम के इंदिरा गांधी राजकीय मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में वृद्ध महिला की मौत होने के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 29 हो गई।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के निदेशक एस मोहन कुमार ने एक बुलेटिन में बताया कि 798 नमूनों की जांच में 93 और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई।
संघ शासित प्रदेश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 2,092 हो चुकी है जिनमें से 798 मरीज उपचाराधीन हैं।
अभी तक कोविड-19 के 1,265 मरीज ठीक हो चुके हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)