देश की खबरें | कोविड-19 : ओडिशा में 662 नए मामले, सिक्किम में 134 नए मरीज मिले
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी.
भुवनेश्वर/लेह, 26 जुलाई ओडिशा में मंगलवार को कोविड-19 के 662 नये मरीज मिलने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,07,911 हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।
बुलेटिन के मुताबिक नए संक्रमितों में 104 बच्चे भी शामिल हैं। बीते 24 घंटे में दो मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद बढ़कर 9,135 हो गयी।
इससे पहले, राज्य में सोमवार को 739 नए मामले सामने आए थे जबकि एक मरीज की मौत हुई थी।
बुलेटिन के अनुसार, ओडिशा में फिलहाल कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7,054 है। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,006 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 12,91,669 हो गई है। संक्रमण की दैनिक दर 3.69 प्रतिशत बनी हुई है। इस बीच, लद्दाख में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 31 नए मामले सामने आने के बाद वहां अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 28,800 पर पहुंच गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
संक्रमण के सभी नए मामले लेह जिले में सामने आए।
अधिकारियों के अनुसार लद्दाख में कोविड-19 के कारण अब तक 228 मरीजों की मौत हो चुकी है, जिनमें लेह के 168 और करगिल के 60 मरीज शामिल हैं। उन्होंने बताया कि लद्दाख में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 152 पर पहुंच गई है।
केंद्र-शासित प्रदेश में बीते 24 घंटे में 13 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिसके बाद इस संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 28,420 हो गई।
वहीं, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के चार नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,389 हो गयी। एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी।
केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 40 हो गयी है। अब तक इस संक्रमण को 10,220 लोग मात दे चुके हैं।
इस बीच, सिक्किम में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 134 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41,390 हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।
बुलेटिन के मुताबिक इस दौरान संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 468 बनी हुई है। सिक्किम में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1125 है। राज्य में अब तक 39,023 लोग संक्रमण को मात दे चुके हैं।
अरुणाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 72 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,409 हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राज्य के निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ लोबसांग जम्पा ने कहा कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कारण किसी मरीज की मौत नहीं हुई , मृतकों की संख्या 296 पर ही बनी रही।
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 404 है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)