देश की खबरें | कोविड-19 : हिमाचल प्रदेश में 526, ओडिशा में 653, मिजोरम में 135, अरुणाचल में 47 नए मामले मिले

शिमला/भुवनेश्वर/आइजोल/ईटानगर, 10 अगस्त हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 526 नए मामले मिले और एक मरीज़ की मौत हो गयी। ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 653 मामले सामने आए और एक मरीज़ ने दम तोड़ दिया। मिजोरम में कोविड-19 के 135 मरीज़ सामने आए और तीन मौत हो गयीं। अरुणाचल प्रदेश में बुधवार को 91 मरीज बीमारी से स्वस्थ हो गए, जबकि 47 नए मरीजों के संक्रमित होने की सूचना है।

अधिकारियों ने बताया कि हिमाचल में नए मामलों के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,06,269 हो गयी जबकि मृतकों की संख्या 4,161 पर पहुंच गयी।

एक स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, ओडिशा में बुधवार को मिले 653 नए मामलों में 128 संक्रमित बच्चे शामिल हैं।

बुलेटिन में कहा गया कि ओडिशा राज्य में अब तक कुल 13,20,667 संक्रमित हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि ओडिशा के बालासोर जिले में बुधवार को 67-वर्षीय एक व्यक्ति की महामारी के कारण मृत्यु हो गयी, जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9,152 हो गया।

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इन नए मामलों के साथ ही मिजोरम में संक्रमितों का आंकड़ा 2,34,522 तक पहुंच गया।

उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में मिजोरम के आइजोल, लुंगलेई और लवंगतलाई जिलों के तीन और मरीज़ों के संक्रमण से दम तोड़ने के बाद जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 715 हो गई।

एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अरुणाचल में कोविड-19 के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 66,293 हो गयी, जबकि बुधवार तक कुल 65,746 मरीज बीमारी से ठीक हो गए।

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ लोबसांग जम्पा ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण किसी मरीज की मौत नहीं होने के कारण मृतकों की संख्या 296 पर स्थिर रही।

अधिकारी ने बताया कि हिमाचल में इस समय कोविड-19 के 4,002 उपचाराधीन मरीज मौजूद हैं।

ओडिशा के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोविड-19 के 5,213 मरीज अपना इलाज करवा रहे हैं।

अधिकारी ने बताया कि मिजोरम में इस समय कोविड-19 के 1,174 उपचाराधीन मरीज मौजूद हैं। मंगलवार को 172 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 2,32,633 हो गयी।

जम्पा ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में इस समय कोविड-19 के 251 उपचाराधीन मरीज मौजूद हैं।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में सबसे अधिक 173 और खुर्दा जिले में 96 मरीज मिले थे।

मिजोरम में लुंगलेई में सबसे अधिक 56, इसके बाद चंपाई में 26 और सियाहा में कोविड-19 के 24 मामले दर्ज किए गए।

अधिकारी ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में नए मामलों में ऊपरी सियांग से 14, राजधानी परिसर क्षेत्र से छह, नामसाई जिले से चार और पूर्वी सियांग, लोहित, पक्के केसांग, पश्चिम कामेंग और लोअर सुबनसिरी से तीन-तीन मामले सामने आए।

हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 861 मरीज बीमारी से ठीक हुए हैं, जिससे राज्य में अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके मरीज़ों की संख्या 2,98,086 हो गयी।

बुलेटिन के मुताबिक, ओडिशा में पिछले 24 घंटे में 988 मरीज़ों ने संक्रमण को मात दी। राज्य में अब तक 13,06,249 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। ओडिशा में अब तक कुल 53 मरीज़ों की मौत अन्य बीमारियों के कारण हो चुकी है।

ओडिशा में बुधवार को दैनिक संक्रमण दर 3.6 फीसदी रही।

अधिकारी ने बताया कि मिजोरम में बुधवार को दैनिक संक्रमण दर 25.30 प्रतिशत रही।

मिजोरम में मरीजों के ठीक होने की दर 99.19 प्रतिशत दर्ज की गयी।

राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ दिमोंग पदुंग ने बताया कि अब तक 18.10 लाख से अधिक लाभार्थियों को कोविड के टीके लगाए जा चुके हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)