Coronavirus Cases in Odisha: ओडिशा में 3600 नए मामले दर्ज, 16 और लोगों की हुई मौत
कोरोना की जांच (Photo Credits: Twitter)

भुवनेश्वर, 2 अक्टूबर: ओडिशा में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के कम से कम 3,600 नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,26,334 हो गई. वहीं, संक्रमण से 16 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 875 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 3,600 नए मामलों में से 2,109 मामले विभिन्न पृथक-वास केंद्रों में सामने आए और शेष की जानकारी संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान मिली.

खुर्दा जिले में सर्वाधिक 766 नए मामले सामने आए. इसके बाद कटक में 358 और मयूरभंज में 156 मामले सामने आए. राज्य के 13 जिलों में 100 से अधिक नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट किया, "खेद के साथ सूचित किया जाता है कि अस्पतालों में उपचार करा रहे कोरोना वायरस के 16 मरीजों की मौत हो गई." जिन 16 और लोगों की मौत हुई है, उनमें से खुर्दा में छह, नयागढ़ में तीन, बालेश्वर और कटक में दो-दो, बरगढ़, जगतसिंहपुर और कालाहांडी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Update in India: भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 81,484 नए मामले दर्ज, देश में संक्रमितों का आकड़ा पहुंचा 63,94,069; पिछले 24 घंटों में 1095 लोगों की हुई मौत

राज्य में कुल 875 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से 220 लोगों की मौत गंजाम, 144 लोगों की मौत खुर्दा और 74 लोगों की मौत कटक में हुई. ओडिशा में इस समय 35,326 लोग उपचाराधीन हैं और 1,90,080 लोग स्वस्थ हो चुके है. राज्य में अब तक 33.48 लाख नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 48,217 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गई.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)