देश की खबरें | कोविड-19: दिल्ली में संक्रमण के 1404 नए मामले, चौबीस घंटे में 16 की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, आठ अगस्त दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,404 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1.44 लाख के पार पहुंच गई।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | दिल्ली के तिगड़ी इलाके के जेजे कैंप में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर: 8 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

शनिवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 से 16 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,098 हो गई।

दिल्ली में अभी कोविड-19 के 10,667 मरीजों का उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़े | Idukki Landslide in Kerala: इडुक्की भूस्खलन में मृतकों की संख्या 26 हुई, सीएम पिनारयी विजयन ने की पुष्टि.

बुलेटिन के अनुसार अब तक सामने आए संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,44,127 हो गई है।

बुलेटिन के अनुसार शनिवार को संक्रमित होने की दर 5.7 प्रतिशत थी, जबकि ठीक होने की दर 89 प्रतिशत से अधिक रही ।

इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने दिल्ली और कुछ अन्य राज्यों के स्वास्थ्य विभागों के साथ वीडियो-कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक कर कोविड​​-19 को नियंत्रित करने के उपायों की समीक्षा की।

बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 के मरीजों के लिए निर्दिष्ट अस्पतालों में बिस्तरों की कुल संख्या में से 10,469 खाली हैं।

कोविड केंद्रों में 2,549 बिस्तर पृथक-वास में रह रहे लोगों को उपलब्ध कराया गया गया है जिनमें वे लोग भी शामिल हैं जो वंदे भारत अभियान उड़ानों के जरिये बाहर से लौटे हैं।

बुलेटिन के अनुसार अब तक 1,29,362 मरीज ठीक हो चुके हैं।

घर पर पृथक-वास में रखे गए लोगों की संख्या 5,372 है।

बुलेटिन के अनुसार शनिवार को रैपिड एंटीजन, आरटी-पीसीआर और अन्य माध्यमों से कुल 24,592 नमूनों की जांच की गई।

अब तक दिल्ली में 11,68,295 नमूनों की जांच हो चुकी है।

बुलेटिन में कहा गया कि दिल्ली में अभी 478 निषिद्ध क्षेत्र हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)