कोविड-19: तमिलनाडु में अब तक 1000 लोग उपचार के बाद ठीक हुए, संक्रमण से अब तक 24 की मौत
जमात

चेन्नई, 26 अप्रैल कोरोना वायरस से संक्रमित 42 वर्षीय एक व्यक्ति की यहां रविवार को मौत हो गई और राज्य में 64 लोग संक्रमण के शिकार पाए गए जिसके बाद तमिलनाडु में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 24 हो गई और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,885 हो गई।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राज्य में आज 60 लोगों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिसके बाद संक्रमण से ठीक हुए लोगों की संख्या 1,020 हो गई।

चेन्नई में आज नौ साल के एक बच्चे समेत संक्रमण के 28 मामले सामने आए जिसके बाद शहर में कुल मामले बढ़कर 523 हो गए।

शनिवार को चेन्नई जिले में संक्रमण के 495 मामले थे।

एक सरकारी चिकित्सीय बुलेटिन में कहा गया कि यहां एक निजी अस्पताल में भर्ती 42 वर्षीय एक व्यक्ति की पिछली रात कोविड-19 से मौत हो गई जिसके बाद तमिलनाडु में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई।

बुलेटिन में कहा गया कि 64 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई जिनमें 39 पुरुष और 25 महिलाएं हैं।

राज्य में 838 लोग अभी भी संक्रमित हैं। तमिलनाडु में अभी तक सामने आए संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,885 है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)