देश की खबरें | कोलकाता : अनीस खान को न्याय दिलाने की मांग को लेकर 'इंसाफ' रैली करेगी माकपा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. इस साल फरवरी में रहस्यमय परिस्थितियों मृत पाए गए छात्र नेता अनीस खान को न्याय दिलाने की मांग को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की युवा और छात्र इकाई मंगलवार को कोलकाता के एस्प्लेनेड में एक 'इंसाफ' रैली निकालेगी।

कोलकाता, 20 सितंबर इस साल फरवरी में रहस्यमय परिस्थितियों मृत पाए गए छात्र नेता अनीस खान को न्याय दिलाने की मांग को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की युवा और छात्र इकाई मंगलवार को कोलकाता के एस्प्लेनेड में एक 'इंसाफ' रैली निकालेगी।

वामपंथी पार्टी की युवा इकाई ‘डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (डीवाईएफआई) और छात्र ‘संगठन स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (एसएफआई) संयुक्त रूप से रैली का आयोजन करेंगे, जिससे आंशिक रूप से यातायात के बाधित होने की संभावना है।

डीवाईएफआई के एक नेता ने कहा कि इंसाफ रैली में छात्र, युवाओं के अलावा विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोग शामिल होंगे जो अनीस खान के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं।

बता दें कि खान के पिता सलेम ने पुलिस और नागरिक स्वयंसेवकों पर उनके बेटे के साथ हावड़ा जिले के अमता में उनके घर की तीसरी मंजिल पर मारपीट करने और फिर उसे नीचे फेंकने का आरोप लगाया है।

वहीं, पुलिस ने आरोप से इनकार करते हुए दावा किया कि वह गलती से नीचे गिर गया था।

अनीस खान का 19 फरवरी को निधन हो गया था। उक्त घटना के बाद से वाम दलों ने राज्य में कईं आंदोलन किए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\