बेंगलुरु, पांच मई कर्नाटक में होलेनारासिपुरा के विधायक एच.डी. रेवन्ना ने रविवार को एक महिला के अपहरण के आरोप में अपनी गिरफ्तारी को राजनीतिक साजिश करार दिया। इस मामले में रेवन्ना के बेटे प्रज्वल पर महिला का यौन शोषण करने का आरोप है।
पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा के बेटे एवं पूर्व मंत्री रेवन्ना पर एक महिला के अपहरण और अवैध रूप से उसे बंधक बनाने का आरोप है जो तीन बच्चों की मां है। महिला के बेटे ने बृहस्पतिवार को शिकायत दर्ज कराई थी।
रेवन्ना ने दावा किया कि इस मामले में उनकी संलिप्तता का कोई सबूत नहीं है।
रेवन्ना ने बॉरिंग और लेडी कर्जन अस्पताल में संवाददाताओं से कहा, ‘‘दो मई की शिकायत से संबंधित कोई सबूत नहीं हैं। यह एक बड़ी राजनीतिक साजिश है... मेरे खिलाफ साजिश रची गई।’’
अदालत में पेश करने से पहले एसआईटी द्वारा रेवन्ना को मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल लाया गया था।
एसआईटी रेवन्ना के बेटे और हासन से जनता दल (सेक्युलर) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े यौन शोषण के आरोपों की जांच कर रही है। प्रज्वल द्वारा कथित तौर पर कई महिलाओं के साथ यौन शोषण करने वाले वीडियो बड़ी संख्या में वायरल हुए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY