Rajiv Gandhi Khel Ratna: भारतीय पहलवान बबीता फोगाट ने कहा- खेल रत्न पुरस्कार का नाम खिलाड़ी के नाम पर रखा जाए

भारतीय पहलवान बबीता फोगाट ने बुधवार को कहा कि राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम किसी प्रतिष्ठित खिलाड़ी के नाम पर रखा जाना चाहिए. खेल रत्न देश का सर्वोच्च खेल सम्मान है और इसे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर रखा गया है. इसकी जगह यह किसी खिलाड़ी के नाम पर होता तो अधिक उपयुक्त होता.

बबीता फोगाट (Photo Credits: ANI)

चंडीगढ़, 3 सितंबर: भारतीय पहलवान बबीता फोगाट (Babita Phogat) ने बुधवार को कहा कि राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार (Rajiv Gandhi Khel Ratna Award) का नाम किसी प्रतिष्ठित खिलाड़ी के नाम पर रखा जाना चाहिए. बबीता ने ट्वीट किया, "खेल से जुड़े पुरस्कार किसी महान या सम्मानित खिलाड़ी के नाम पर होने चाहिए और किसी राजनेता के नाम पर नहीं." उन्होंने कहा, "राजीव गांधी खेल रत्न का नाम बदलकर किसी खिलाड़ी के नाम पर रखने के सुझाव आपको कैसा लगा."

संवाददाताओं ने जब इस मुद्दे पर उनकी प्रतिक्रिया मांगी तो बबीता ने कहा, "खेल रत्न पुरस्कार का नाम राजीव गांधी के नाम पर रखा गया है. इसकी जगह यह किसी खिलाड़ी के नाम पर होता तो अधिक उपयुक्त होता."

यह भी पढ़ें: धमकी मिलने के बावजूद तबलीगी जमात के सदस्यों पर कही अपनी बात पर कायम हूं : बबीता फोगाट

उन्होंने कहा, "हमारे देश में इतने सारे ओलंपिक और विश्व चैंपियन हैं और खिलाड़ी भी पुरस्कार लेते हुए अधिक गौरवांवित और प्रेरित महसूस करेंगे अगर ये किसी प्रतिष्ठित खिलाड़ी के नाम पर होगा."

खेल रत्न देश का सर्वोच्च खेल सम्मान है और इसे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर रखा गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\