खरगे, राहुल ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर गुजरात के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर शनिवार को पार्टी की गुजरात इकाई की राजनीतिक मामलों की समिति में शामिल नेताओं के साथ बैठक की।

Mallikarjun Kharge, Rahul Gandhi Photo Credits: Twitter

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर शनिवार को पार्टी की गुजरात इकाई की राजनीतिक मामलों की समिति में शामिल नेताओं के साथ बैठक की. बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक, गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल और कई अन्य नेता शामिल हुए.

खरगे ने कहा कि आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए कांग्रेस गुजरात में अपने संगठन को नए सिरे से मजबूत करेगी.

खरगे ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "गुजरात में निरंतर भाजपा सरकार के कुशासन की वजह से मुद्दे वही हैं - बेरोज़गारी, महंगाई, आर्थिक असमानता, दलितों-अदिवासियों के ख़िलाफ़ अत्याचार, फर्ज़ीवाड़ा और अपार भ्रष्टाचार। 2024 के लोकसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में आज गुजरात प्रदेश कांग्रेस की तैयारियों पर हमने मिलकर विचार-विमर्श किया."

उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी, एक सकारात्मक एजेंडे के साथ आने वाली चुनौतियों के लिए संगठन को नए सिरे से मज़बूत करेगी." बैठक के बाद वासनिक ने संवाददाताओं से कहा, "इस बैठक में हमने भविष्य की चुनौतियों के लिए कांग्रेस की तैयारियों पर गहन चर्चा की. हम गुजरात में कांग्रेस के संगठन को कैसे मजबूत कर सकते हैं, बैठक में इस विषय पर विचार-विमर्श किया गया है." गोहिल ने कहा, ‘‘बैठक में हमारे सभी साथियों ने अपने सुझाव व अनुभव साझा किए. कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर आने वाले चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\