ताजा खबरें | राज्यसभा में खरगे ने अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी का बचाव किया

Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री के लिए ‘नीरव मोदी’ शब्द का इस्तेमाल करने पर उनकी पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी का लोकसभा से निलंबन सही नहीं है क्योंकि ‘नीरव’ का मतलब ‘शांत’ होता है।

नयी दिल्ली, 11 अगस्त राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री के लिए ‘नीरव मोदी’ शब्द का इस्तेमाल करने पर उनकी पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी का लोकसभा से निलंबन सही नहीं है क्योंकि ‘नीरव’ का मतलब ‘शांत’ होता है।

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा के दौरान चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर की गई कुछ टिप्पणियों और उनके आचरण के कारण बृहस्पतिवार को उन्हें सदन से निलंबित कर दिया गया था और उनके खिलाफ इस मामले को जांच के लिए विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया गया।

खरगे ने राज्यसभा में कहा, ‘‘अधीर रंजन चौधरी को कमजोर आधार पर निलंबित किया गया। उन्होंने सिर्फ ‘नीरव मोदी’ कहा था। ‘नीरव' का अर्थ है 'शानदार और मौन'। ‘नीरव मोदी’ कहने के लिए आप (एक सदस्य को) निलंबित कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि वाद-विवाद के दौरान कुछ टिप्पणियां की जाती हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर कोई टिप्पणी असंसदीय है और इससे किसी को ठेस पहुंचती है तो उस समय आप कह सकते हैं कि यह असंसदीय है और इसका इस्तेमाल करना सही नहीं है।’’

खरगे तब भी बोलते रहे जब सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि यह दूसरे सदन का मामला है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं भारत के उपराष्ट्रपति और इस सदन के सभापति के तौर पर आपसे विनती कर रहा हूं। आपको लोकतंत्र की रक्षा करनी है। किसी को इस तरह से निलंबित नहीं किया जाना चाहिए।’’

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि चौधरी लोक लेखा समिति, कार्य मंत्रणा समिति और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) निदेशक एवं केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) की चयन समिति का हिस्सा हैं।

खरगे ने कहा कि इस निलंबन से वह इन सभी संस्थानों से वंचित हो जाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘यह अच्छा नहीं है।’’

संसदीय कार्य राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने कहा, ‘‘इस सदन की परंपरा रही है कि दूसरे सदन के सदस्य के आचरण पर इस सदन में चर्चा नहीं की जाती है। विपक्ष के नेता की टिप्पणियों की जांच की जानी चाहिए और उन्हें कार्यवाही से हटाया जाना चाहिए।’’

सदन के नेता पीयूष गोयल ने भी खरगे की टिप्पणियों को सदन की कार्यवाही से हटाए जाने की मांग की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\