देश की खबरें | केरल: पुलिस ने वाहन से बरामद किए तीन करोड़ रुपये, दो लोग गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तमिलनाडु से केरल के पलक्कड़ जिले की ओर जा रहे एक वाहन से पुलिस ने शनिवार को करीब तीन करोड़ रुपये बरामद किए और दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पलक्कड़ (केरल), 10 अगस्त तमिलनाडु से केरल के पलक्कड़ जिले की ओर जा रहे एक वाहन से पुलिस ने शनिवार को करीब तीन करोड़ रुपये बरामद किए और दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी मलप्पुरम जिले के अंगाडिप्पुरम के रहने वाले हैं।
खुफिया जानकारी के आधार पर चित्तूर पुलिस की एक टीम ने उनके वाहन की तलाशी ली और इस दौरान चालक की सीट के पास एक डिब्बे में छिपाए गए 2.97 करोड़ रुपये बरामद किए।
पुलिस ने बताया कि दोनों ही धन के स्रोत को साबित करने के लिए कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण देने या दस्तावेज दिखाने में असफल रहे।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, "संदेह है कि यह हवाला का पैसा है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।"
उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 111(3) (आर्थिक अपराध) सहित प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)