देश की खबरें | ओणम के दौरान बरती लापरवाही का खामियाजा भुगत रहा है केरल, मेडिकल ऑक्सीजन की कमी नहीं :हर्षवर्धन
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर केरल में पिछले दिनों कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रविवार को कहा कि राज्य ओणम उत्सव के दौरान बरती गयी लापरवाही की कीमत अदा कर रहा है।

हर्षवर्धन ने कहा कि यह सभी राज्य सरकारों के लिए एक अच्छा सबक होना चाहिए जो त्योहारों की योजना को लेकर लापरवाही बरत रही हैं।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020: कांग्रेस का सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला, चुनावी प्रचार गाने के जरिए कहा – बोले बिहार, बदलें सरकार.

केरल में शनिवार को संक्रमण के मामलों की संख्या 3.3 लाख हो गयी, वहीं मृतक संख्या 1,139 पर पहुंच गयी। ओणम (22 अगस्त) से पहले राज्य में संक्रमण के करीब 54,000 मामले थे, वहीं करीब 200 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई थी।

‘सन्डे संवाद’ के छठे एपिसोड में सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स से संवाद में हर्षवर्धन ने अपने इस अनुरोध को दोहराया कि कोविड-19 संक्रमण के जोखिम से बचने के लिए घर में ही परंपरागत तरीके से परिजनों के साथ उत्सव मनाएं।

यह भी पढ़े | Lahore Think Fest: शशि थरूर के बयान पर बीजेपी का हमला, PAK और कांग्रेस का ये रिश्ता क्या कहलाता है, जवाब दें राहुल लाहौरी.

उन्होंने भरोसा दिलाया कि देश में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी नहीं है और सरकार महामारी के कारण मांग में किसी भी बढ़ोतरी की भरपाई के लिए उत्पादन की क्षमता बढ़ाने को तैयार है।

केरल में हाल ही में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़ने के सवाल पर हर्षवर्धन ने कहा कि 30 जनवरी और तीन मई के बीच राज्य में केवल 499 संक्रमण के मामले थे और इस बीमारी की वजह से दो लोगों की मौत हुई थी।

उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि लेकिन केरल पूरी तरह ओणम उत्सव के दौरान लापरवाही बरतने का खामियाजा भुगत रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)