देश की खबरें | अभिनेता शाइन टॉम चाको के खिलाफ आरोपों और मामले को गंभीरता से ले रही केरल सरकार : मंत्री

कोच्चि, 22 अप्रैल केरल सरकार अभिनेता शाइन टॉम चाको पर लगे मादक पदार्थ संबंधी आरोपों और उनके खिलाफ दर्ज मामले को काफी गंभीरता से देख रही है और पुलिस व आबकारी विभाग इस मामले पर नजर बनाए हुए है। राज्य के कानून मंत्री ने पी. राजीव ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मंत्री ने यह भी कहा कि कोई भी व्यक्ति या क्षेत्र कानून के दायरे से नहीं बचेगा।

चाको के खिलाफ अभिनेत्री विंसी एलोशियस द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए राजीव ने कहा कि सरकार मामले को बेहद गंभीरता से देख रही है और मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विंसी एलोशियस ने फिल्म चैंबर में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें चाको पर फिल्म सेट पर नशे की हालत में अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगाया है।

इस बीच, पुलिस ने कहा कि चाको के खिलाफ मादक पदार्थ से संबंधित नए मामले की जांच जारी है।

कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्त पुट्टा विमलादित्य ने भी संवाददाताओं को बताया कि बहुत सी चीजों की जांच की जरूरत है और जांच पूरी होने से पहले चाको को पूछताछ के लिए बुलाने का कोई फायदा नहीं होगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)