देश की खबरें | केरल: कांग्रेस ने महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे की टिप्पणी को लेकर उन्हें अयोग्य ठहराने की मांग की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस ने सोमवार को महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे की टिप्पणी को लेकर उन्हें अयोग्य ठहराने की मांग की।
तिरुवनंतपुरम, 30 दिसंबर कांग्रेस ने सोमवार को महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे की टिप्पणी को लेकर उन्हें अयोग्य ठहराने की मांग की।
राणे ने केरल को ‘‘मिनी पाकिस्तान’’ करार दिया था और वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा की चुनावी जीत का जिक्र करते हुए दावा किया था कि ‘‘सभी आतंकवादी गांधी परिवार को वोट देते हैं।’’
राणे के बयान की कड़ी निंदा करते हुए कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मांग की कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाराष्ट्र के मंत्री द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणी पर बयान दें।
वेणुगोपाल ने कहा कि महाराष्ट्र के मंत्री ने ‘‘विभाजनकारी टिप्पणी’’ कर पद की शपथ का उल्लंघन किया और उन्होंने राणे को अयोग्य ठहराने की मांग की।
अलप्पुझा के सांसद ने यह भी कहा कि वायनाड के लोगों को ‘‘चरमपंथी’’ बताने वाली अपमानजनक टिप्पणियों को कानूनी और राजनीतिक दोनों तरह से चुनौती दी जाएगी।
रविवार को पुणे जिले के पुरंदर तहसील में एक रैली में नितेश राणे ने कहा, ‘‘केरल एक मिनी पाकिस्तान है। आतंकवादियों ने (पहले) राहुल गांधी को वोट दिया और अब उनकी बहन प्रियंका गांधी को।’’
भाजपा मंत्री ने सोमवार को कहा कि केरल भारत का एक हिस्सा है और वह केवल दक्षिणी राज्य में हिंदुओं के धर्मांतरण और ‘‘लव जिहाद’’ के मुद्दे उठा रहे हैं।
राहुल गांधी ने इस साल हुए लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट के साथ केरल की वायनाड सीट से भी जीत दर्ज की, लेकिन उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी थी।
पिछले माह हुए उपचुनाव में इस सीट से प्रियंका गांधी वाद्रा ने जीत दर्ज की।
केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने कहा कि राणे को मंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)