Kerala: ईस्टर पर ईसाइयों के घरों की ‘स्नेह यात्रा’ के बाद ईद पर मुसलमानों से मिलेंगे भाजपा कार्यकर्ता

केरल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ता अगले सप्ताह ईद के अवसर पर राज्य में मुस्लिम समुदाय के सदस्यों के घरों पर जाकर उन्हें मुबारकबाद देंगे. पार्टी के एक सूत्र ने यह जानकारी दी.

(Photo Credits: Twitter)

तिरुवनंतपुरम, 13 अप्रैल : केरल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ता अगले सप्ताह ईद के अवसर पर राज्य में मुस्लिम समुदाय के सदस्यों के घरों पर जाकर उन्हें मुबारकबाद देंगे. पार्टी के एक सूत्र ने यह जानकारी दी.

भाजपा ने पिछले रविवार को ‘स्नेह यात्रा’ आयोजित की थी, जिसके तहत पार्टी कार्यकर्ताओं ने ईसाई समुदाय के लोगों के घरों पर जाकर उन्हें ईस्टर की शुभकामनाएं दी थीं. भाजपा के एक सूत्र ने बताया कि ईद के मौके पर मुसलमानों के बीच जाने का फैसला बुधवार को कोच्चि में हुई पार्टी की राज्य कोर कमेटी की बैठक में लिया गया. यह भी पढ़ें : Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद और उसके भाई की कोर्ट में हुई पेशी, दूसरी तरफ बेटे का हुआ एनकाउंटर

सूत्र के मुताबिक, बैठक में भाजपा के केरल प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने ईस्टर के मौके पर ईसाइयों के घर जाकर उन्हें शुभकामनाएं देने की पहल को सराहनीय बताया. सूत्र ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि बैठक में जावड़ेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दृढ़ता से मानते हैं कि भारत के लोग जाति, धर्म और क्षेत्रवाद से परे हैं.

Share Now

\