देश की खबरें | केजरीवाल ने उपराज्यपाल से मुलाकात के बाद कहा-उम्मीद है कि हालात सुधरेंगे

नयी दिल्ली, नौ सितंबर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया के आवास पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की छापेमारी के बाद शुक्रवार को पहली बार उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मुलाकात की और कहा कि जो कुछ भी हुआ वह ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ था और उम्मीद है कि स्थिति में सुधार होगा।

उपराज्यपाल के साथ आम आदमी पार्टी (आप) की खींचतान के बीच, केजरीवाल पिछली तीन साप्ताहिक बैठकों में शामिल नहीं हुए थे। बैठक प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित की जाती है। इसमें 19 अगस्त को उपमुख्यमंत्री सिसोदिया के आवास पर छापेमारी वाला दिन भी शामिल है।

सिसोदिया के आवास पर यह छापेमारी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 में कथित अनियमितता के सिलसिले में की गई थी। दरअसल, उपराज्यपाल सक्सेना ने शराब नीति में कथित घोटाले में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।

बैठक के बाद केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जो भी हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था। मुझे उम्मीद है कि स्थिति में सुधार होगा। बेहद सौहार्दपूर्ण माहौल में हमारी चर्चा हुई।’’

केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ सप्ताह में शुक्रवार को होने वाली बैठक नहीं हुई, क्योंकि ‘संयोगवश’ वह दिल्ली से बाहर थे।

आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा, ‘‘आज की बैठक बहुत अच्छी रही...कई मुद्दों पर चर्चा हुई। मैंने उनसे दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के कार्य में सुधार का अनुरोध किया, क्योंकि शहर में गंदगी एक बड़ा मुद्दा बन गया है। मैंने कचरे के विशाल भंडार को हटाने में दिल्ली सरकार की मदद की भी पेशकश की।’’

दोनों के बीच बैठक करीब 40 मिनट तक चली।

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार की आबकारी नीति 2021-22 की सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद से आप नीत दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच संबंध बिगड़े हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)