श्रीनगर, नौ अगस्त जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार तड़के सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकवादी भागने में कामयाब रहे।
पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि सुरक्षा बलों ने आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर रविवार तड़के कुलगाम के सिघनपुरा क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया।
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं जिसका जवाब सुरक्षा बलों ने दिया।
उन्होंने कहा कि कुछ देर गोलीबारी होने के बाद आतंकवादी भागने में कामयाब रहे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)