IPL 2022, DC vs RCB: आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को 16 रन से दी मात, दर्ज की चौथी जीत

बाद में कार्तिक (34 गेंदों पर नाबाद 66 रन, पांच चौके, पांच छक्के) ने शाहबाज अहमद (21 गेंदों पर नाबाद 32 रन, तीन चौके, एक छक्का) के साथ छठे विकेट के लिये 97 रन की अटूट साझेदारी की. आरसीबी ने आखिरी चार ओवर में 69 रन जोड़े और पांच विकेट पर 189 रन का मजबूत स्कोर बनाया.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) की आखिरी ओवरों में खेली गयी तूफानी पारी और ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के अर्धशतक से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में शनिवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 16 रन से हराया. मैक्सवेल ने 34 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 55 रन बनाकर आरसीबी को शुरुआती झटकों से उबारा.

बाद में कार्तिक (34 गेंदों पर नाबाद 66 रन, पांच चौके, पांच छक्के) ने शाहबाज अहमद (21 गेंदों पर नाबाद 32 रन, तीन चौके, एक छक्का) के साथ छठे विकेट के लिये 97 रन की अटूट साझेदारी की. आरसीबी ने आखिरी चार ओवर में 69 रन जोड़े और पांच विकेट पर 189 रन का मजबूत स्कोर बनाया.

दिल्ली इसके जवाब में सात विकेट पर 173 रन ही बना पाया. डेविड वार्नर 38 गेंदों पर चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 66 रन की आकर्षक पारी खेली. कप्तान ऋषभ पंत ने 17 गेंदों पर 34 रन बनाये लेकिन मध्यक्रम के अन्य बल्लेबाज नहीं चले.

आरसीबी के गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में शानदार वापसी की. इसके अलावा उसका क्षेत्ररक्षण भी अच्छा रहा. उसके लिये जोश हेजलवुड ने 28 रन देकर तीन और मोहम्मद सिराज ने 31 रन देकर दो विकेट लिये. आरसीबी की यह छह मैचों में चौथी जीत है जिससे वह शीर्ष तीन में पहुंच गया. दिल्ली की पांच मैचों में यह तीसरी हार है.

फाफ डुप्लेसी ने पावरप्ले में ही गेंदबाजी में लगातार बदलाव किये लेकिन दिल्ली के बल्लेबाजों विशेषकर वार्नर ने उन पर हावी होकर दबाव बनाने का अच्छा प्रयास किया. वार्नर ने इस बीच तीन छक्के लगाये जिससे दिल्ली ने पावरप्ले में पृथ्वी सॉव (13 गेंदों पर 16) का विकेट गंवाकर 57 रन बनाये.

वार्नर ने केवल 29 गेंदों पर आईपीएल में अपना 52वां अर्धशतक पूरा किया. मिशेल मार्श (24 गेंदों पर 14) रन बनाने के लिये संघर्ष कर रहे थे और ऐसे में जब नेट रन रेट बढ़ रहा था तब वार्नर ने हर्षल पटेल पर छक्का और चौका लगाया, लेकिन वानिंदु हसरंगा की गेंद पर स्विच हिट लगाने के प्रयास में वह पगबाधा हो गये.

पंत जब दो रन पर थे तब हसरंगा ने उनका मुश्किल कैच छोड़ा, लेकिन मार्श की संघर्षपूर्ण पारी का रन आउट होने से जल्द अंत हो गया जबकि रोवमैन पॉवेल खाता भी नहीं खोल पाये जबकि ललित यादव (एक) भी हेजलवुड के इसी ओवर में पवेलियन लौट गये.

ऐसे में शार्दुल ठाकुर और पंत ने हसरंगा पर छक्के लगाकर उम्मीद जगाई. पंत ने सिराज पर भी छक्का लगाया लेकिन विराट कोहली ने उनका एक हाथ से कैच लेकर आरसीबी के समर्थकों को मदहोश कर दिया. ठाकुर (नौ गेंदों पर 17 रन) के हवा में गेंद लहराने से दिल्ली की रही सही उम्मीद भी समाप्त हो गयी.

इससे पहले आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे आरसीबी ने पहले तीन ओवर के अंदर दोनों सलामी बल्लेबाज अनुज रावत (शून्य) और कप्तान फाफ डुप्लेसी (आठ) के विकेट गंवा दिये थे जिससे स्कोर दो विकेट पर 13 रन हो गया.

दिल्ली ने कसी हुई गेंदबाजी जारी रखी और मैक्सवेल के कुछ करारे शॉट के बावजूद पावरप्ले में 40 रन दिये. आरसीबी ने इसी स्कोर पर विराट कोहली (14 गेंदों पर 12 रन) का विकेट गंवा दिया जिन्हें ललित यादव ने बड़ी खूबसूरती से रन आउट किया.

आरसीबी की पारी का पहला छक्का मैक्सवेल ने नौवें ओवर में कुलदीप यादव पर लगाया. इस ओवर में उन्होंने दो छक्कों और दो चौकों की मदद से कुल 23 रन लिये और फिर शार्दुल ठाकुर पर चौका जड़कर 30 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. कुलदीप ने हालांकि अगले ओवर में बदला चुकता करके मैक्सवेल को लांग ऑन पर कैच करा दिया.

सुयेश प्रभुदेसाई (छह) उनसे पहले पवेलियन की राह पकड़ चुके थे. कार्तिक जब पांच रन पर थे तब पंत ने उनका कैच छोड़ा. उन्होंने इसका जश्न खलील अहमद पर दो छक्के जड़कर मनाया तथा जब मुस्ताफिजुर रहमान 18वां ओवर करने के लिये तो उनके इस ओवर में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 28 रन बटोरे. उन्होंने केवल 26 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया.

शार्दुल की गेंद पर डीआरएस के सहारे पगबाधा आउट होने से बचने के बाद कार्तिक ने अगली गेंद छह रन के लिये भेजी. अब तक सहयोगी की भूमिका निभा रहे शाहबाज ने कुलदीप के पारी के आखिरी ओवर में अपना एकमात्र छक्का लगाया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

Tags

CSK vs Punjab Kings DC vs RCB Delhi Capitals Delhi Capitals and RCB GT vs SRH Gujarat Giants vs Punjab Kings hardik pandya Indian Premier League 2022 indian premiere league IPL IPL 2022 KKR vs PBKS KL Rahul LSG vs vs DC Lucknow Supergiants Lucknow Supergiants and Mumbai Indians Lucknow Supergiants vs CSK Lucknow Supergiants vs Delhi Capitals Lucknow Supergiants vs Gujarat Titans Lucknow Supergiants vs Sunrisers Hyderabad MI vs PBKS MS Dhoni Mumbai Indians Mumbai Indians vs Delhi Capitals Mumbai Indians vs Punjab Kings Mumbai Indians vs Rajasthan Royals Punjab Kings Rajasthan Royals vs Gujarat Titans RCB Rishabh Pant Rohit Sharma RR vs GT SRH vs KKR SRH vs LSG Sunrisers Hyderabad and Kolkata Knight Riders Sunrisers Hyderabad vs Gujarat Titans Tata IPL Tata IPL 2022 Team India Virat Kohli आईपीएल आईपीएल 2022 आरसीबी इंडियन प्रीमियर लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2022 ऋषभ पंत एमएस धोनी केएल राहुल केकेआर बनाम पंजाब किंग्स खेल आईपीएल लीड आरसीबी गुजरात जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स टाटा आईपीएल टाटा आईपीएल 2022 टीम इंडिया दिल्ली कैपिटल्स दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी पंजाब किंग्स मुंबई इंडियंस मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटन्स रोहित शर्मा लखनऊ सुपरजायंट्स विराट कोहली हार्दिक पांड्या

\