देश की खबरें | कर्नाटक: आत्मसमर्पण करने वाले छह नक्सलियों को 31 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की मौजूदगी में बुधवार को आत्मसमर्पण करने वाले छह नक्सलियों को यहां एक विशेष राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) अदालत ने बृहस्पतिवार को 31 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बेंगलुरु, नौ जनवरी कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की मौजूदगी में बुधवार को आत्मसमर्पण करने वाले छह नक्सलियों को यहां एक विशेष राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) अदालत ने बृहस्पतिवार को 31 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
अदालत में पेश किए जाने से पहले उनका शहर के विक्टोरिया अस्पताल में मेडिकल परीक्षण किया गया।
आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों को चिकमंगलूर पुलिस, एनआईए की विशेष अदालत तक ले गई।
माओवादी तीन महिलाओं को डेयरी सर्किल के पास महिला सांत्वना केंद्र में रखा गया है, जबकि तीनों पुरुषों को मडिवाला में एफएसएल के विशेष सेल में रखा गया है।
आत्मसमर्पण करने वाले समूह में चिक्कमंगलुरु से मुंदगारू लता और वनजाक्षी, दक्षिण कन्नड़ के कोटलूर से सुंदरी, केरल से जीशा, तमिलनाडु से वसंत के और रायचूर से मरप्पा अरोली शामिल हैं।
अधिकारियों के अनुसार, उन्होंने अपनी वर्दी और औपचारिक आत्मसमर्पण पत्र मुख्यमंत्री को सौंप दिया, जो उग्रवाद से हटकर मुख्यधारा के समाज में एकीकरण का संकेत है।
राज्य सरकार के पुनर्वास प्रयासों के तहत, छह व्यक्तियों में से प्रत्येक को अन्य सहायता उपायों के साथ तीन लाख रुपये दिए गए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)