
बेंगलुरु, 29 मार्च भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष बी. वाई. विजयेंद्र ने सत्तारूढ़ कांग्रेस पर निशाना साधने के उद्देश्य से शनिवार को घोषणा की कि राज्य में बढ़ती महंगाई के खिलाफ दो अप्रैल से दिन-रात प्रदर्शन किया जाएगा और सार्वजनिक ठेकों में मुसलमानों को चार प्रतिशत आरक्षण देने के सरकार के ‘‘असंवैधानिक’’ कदम के खिलाफ 10 अप्रैल के बाद राज्यव्यापी जागरूकता अभियान भी शुरू किया जाएगा।
विजयेंद्र ने बताया कि पार्टी विधानसभा से भाजपा के 18 विधायकों को निलंबित किए जाने के खिलाफ भी प्रदर्शन करेगी और उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष यू. टी. खादर के फैसले को ‘‘तानाशाही’’ करार दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी के कुछ नेताओं ने बैठक कर कई मुद्दों पर चर्चा की, खासकर राज्य में बढ़ती महंगाई के बारे में। दूध के दाम बढ़ाकर कांग्रेस सरकार ने शायद जनता को उगादि का तोहफा दिया है। हम जनता में जागरूकता लाना चाहते हैं और हमने इस मूल्य वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन करने का फैसला किया है।’’
विजयेंद्र ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा दो अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे से यहां फ्रीडम पार्क में दिन-रात प्रदर्शन शुरू करेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘इस प्रदर्शन में भाजपा के सभी विधायक, विधानपरिषद के सदस्य, पूर्व विधायक, विधानसभा चुनाव लड़ चुके लोग, जिला अध्यक्ष और प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे। चार अप्रैल को सभी जिला केंद्रों पर और पांच अप्रैल को सभी मंडलों पर कांग्रेस सरकार की महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।’’
विजयेंद्र ने पिछले सप्ताह विधानसभा सत्र के अंतिम दिन भाजपा के 18 विधायकों को निलंबित किए जाने को ‘‘तानाशाही’’ करार देते हुए कहा कि यह सही नहीं है और यह ‘‘असंवैधानिक’’ है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे सभी विधायक और विधानपरिषद के सदस्य विधान सौधा परिसर में केंगल हनुमंतैया की प्रतिमा के सामने दो अप्रैल को प्रदर्शन करेंगे। हम उस दिन विधानसभा अध्यक्ष को भी एक ज्ञापन सौंपेंगे क्योंकि उनका फैसला उक्त विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाताओं का अपमान करता है।’’
भाजपा अध्यक्ष ने सार्वजनिक ठेकों में मुसलमानों को चार प्रतिशत आरक्षण देने के कांग्रेस सरकार के कदम को ‘‘हिंदू विरोधी’’ करार देते हुए कहा कि यह एक ‘‘असंवैधानिक’’ कदम है और राज्य सरकार धर्म के आधार पर ऐसा निर्णय नहीं ले सकती है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)