देश की खबरें | कर्नाटक: अमित शाह रोड शो करेंगे और संगठन स्तर की बैठकों में हिस्सा लेंगे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया बृहस्पतिवार को समाप्त होने के बाद प्रदेश के अपने पहले राजनीतिक कार्यक्रम के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 21 और 22 अप्रैल को दावणगेरे और देवनहल्ली में रोड शो करेंगे। वह इस दौरान बेंगलुरु में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संगठन स्तर की बैठकों में हिस्सा लेंगे।

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया बृहस्पतिवार को समाप्त होने के बाद प्रदेश के अपने पहले राजनीतिक कार्यक्रम के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 21 और 22 अप्रैल को दावणगेरे और देवनहल्ली में रोड शो करेंगे। वह इस दौरान बेंगलुरु में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संगठन स्तर की बैठकों में हिस्सा लेंगे।

उल्लेखनीय है कि भाजपा मौजूदा समय में राज्य की सत्ता पर काबिज है और इसे बनाए रखने की कोशिश कर रही है।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि शाह 20 से 23 अप्रैल तक कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे और अंतिम दिन तेलंगाना के चेवल्ला लोकसभा क्षेत्र में आयोजित राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पड़ोसी राज्य के लिए रवाना होंगे।

उन्होंने बताया कि शाह के रोड शो से कर्नाटक में पार्टी के जनता से जुड़ने के अभियान को गति मिलेगी।

सूत्रों के मुताबिक, शाह राज्य में कई नेताओं के साथ बैठक करेंगे जिन्हें चुनाव अभियान की जिम्मेदारी दी गई है और चुनाव रणनीति पर भी मंथन करेंगे।

गौरतलब है कि कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को मतदान होगा।

भाजपा का राज्य में मुख्य मुकाबला कांग्रेस से है और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जनता दल (सेकुलर) भी चुनाव में अहम किरदार है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\