देश की खबरें | कर्ण सिंह ने ‘दरबार मूव’ की प्रथा फिर से शुरू करने के लिए उमर को बधाई दी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह ने जम्मू कश्मीर में ‘दरबार मूव’ की वर्षों पुरानी प्रथा फिर से शुरू करने के फैसले के लिए बृहस्पतिवार को बधाई दी और कहा कि यह दोनों क्षेत्रों के बीच सांस्कृतिक और भाषाई मतभेदों को दूर करने में मददगार होगा।
जम्मू, 12 दिसंबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह ने जम्मू कश्मीर में ‘दरबार मूव’ की वर्षों पुरानी प्रथा फिर से शुरू करने के फैसले के लिए बृहस्पतिवार को बधाई दी और कहा कि यह दोनों क्षेत्रों के बीच सांस्कृतिक और ई मतभेदों को दूर करने में मददगार होगा।
‘दरबार मूव’ के तहत सिविल सचिवालय और अन्य सरकारी कार्यालय गर्मियों और सर्दियों के दौरान क्रमश: श्रीनगर और जम्मू में छह-छह महीने काम करते हैं।
‘दरबार मूव’ की प्रथा पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जून 2021 में यह कहकर रोक लगा दी थी कि प्रशासन पूरी तरह से ‘ई-ऑफिस’ में परिवर्तित हो जाएगा, जिससे प्रति वर्ष 200 करोड़ रुपये की बचत हो सकती है।
अब्दुल्ला ने बुधवार को यहां नागरिक संगठन के प्रतिनिधियों से मुलाकात में घोषणा की थी कि उनकी सरकार दरबार मूव को बहाल करेगी।
यहां अपने आधिकारिक आवास पर तीन घंटे से अधिक चली बैठक की अध्यक्षता करने के बाद उन्होंने कहा, ‘‘हम आपको आश्वासन देते हैं कि ‘दरबार मूव’ को बहाल किया जाएगा। जम्मू का अपना महत्व है और हम इसकी विशिष्टता को कम नहीं होने देंगे।’’
अंतिम डोगरा शासक महाराजा हरि सिंह के पुत्र कर्ण सिंह ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं नए मुख्यमंत्री को दरबार मूव की सदियों पुरानी परंपरा को फिर से शुरू करने का फैसला करने के लिए बधाई देता हूं, जिसकी शुरुआत मेरे महान पूर्वज महाराजा रणबीर सिंह ने दशकों पहले की थी।’’
सिंह ने कहा, ‘‘उन्होंने (रणबीर सिंह ने) महसूस किया कि जम्मू कश्मीर के बीच ई, सांस्कृतिक और भौगोलिक अंतर इतने बड़े हैं कि जब तक उन्हें पाटा नहीं जाता, उनके लिए शांतिपूर्ण ढंग से साथ रहना मुश्किल होगा।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)