देश की खबरें | जेएनयू ने सीयूईटी के माध्यम से स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पंजीकरण शुरू किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने बुधवार को विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के माध्यम से अपने स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की।

नयी दिल्ली, 28 सितंबर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने बुधवार को विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के माध्यम से अपने स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की।

उम्मीदवार जेएनयूईई की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से विश्वविद्यालय में स्नातक कार्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जेएनयू के एक अधिकारी ने कहा कि वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार को बीए कार्यक्रमों के लिए आवेदन के लिंक पर क्लिक करना होगा। इससे एक पोर्टल खुलेगा जहां उम्मीदवार अपने सीयूईटी-यूजी आवेदन संख्या और पासवर्ड के रूप में जन्मतिथि के साथ लॉग इन कर सकते हैं।

सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण शुल्क 250 रुपये और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए पंजीकरण शुल्क 100 रुपये है।

विदेशी नागरिकों को पंजीकरण के लिए 2,392 रुपये का भुगतान करना होगा। पंजीकरण के लिए, उम्मीदवारों को व्यक्तिगत विवरण और योग्यता विवरण के साथ एक ऑनलाइन आवेदन भरना होगा। फिर स्कैन किए गए फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे और भुगतान करना होगा।

अधिकारी ने कहा, ‘‘एक उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय सभी विवरण प्रस्तुत करने चाहिए और एक पासवर्ड बनाने और एक चुने हुए सुरक्षा प्रश्न का उत्तर देने की भी आवश्यकता होती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘व्यक्तिगत विवरण सफलतापूर्वक जमा करने के बाद एक आवेदन संख्या जारी होगी और इसका उपयोग फॉर्म के शेष चरणों को पूरा करने के लिए किया जाएगा और भविष्य के सभी पत्राचार के लिए भी आवश्यक होगा।’’

इस साल विश्वविद्यालय ने स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीयूईटी का विकल्प चुना है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\