देश की खबरें | झामुमो ने बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर केंद्र से झारखंड का 1.36 लाख करोड़ रुपये मांगा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. सत्तारूढ़ झामुमो ने रांची में बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर केंद्र सरकार से कोयला रॉयल्टी के राज्य के कथित रूप से बकाया 1.36 लाख करोड़ रुपये के भुगतान की मांग की है।

रांची, नौ अक्टूबर सत्तारूढ़ झामुमो ने रांची में बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर केंद्र सरकार से कोयला रॉयल्टी के राज्य के कथित रूप से बकाया 1.36 लाख करोड़ रुपये के भुगतान की मांग की है।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर यही मांग करने के बमुश्किल एक पखवाड़े बाद ये होर्डिंग लगाए गए हैं।

झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए इस वर्ष के अंत में चुनाव होने हैं।

शहर के प्रमुख स्थानों पर लगाए गए विशाल होर्डिंग में सवाल किया गया है, “झारखंड के विस्थापितों, दलितों, अल्पसंख्यकों, किसानों, युवाओं, आदिवासियों, गरीबों, बच्चों और महिलाओं के विकास के लिए हमें 1.36 लाख करोड़ रुपये कब मिलेंगे?”

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष सोरेन लंबे समय से केंद्र से 1.36 लाख करोड़ रुपये का बकाया मांग रहे हैं।

इस महीने की शुरुआत में उन्होंने कहा था कि अगर उनकी सरकार को केंद्र के पास लंबित 1.36 लाख करोड़ रुपये की कोयला रॉयल्टी मिल जाती तो राज्य की महिलाओं को तीन लाख रुपये दिए जा सकते थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\