देश की खबरें | झारखंड: कक्षा में पिस्तौल मिलने के बाद कॉन्वेंट स्कूल के दो छात्र हिरासत में लिए गये

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. झारखंड के रामगढ़ जिले में स्थित अंग्रेजी माध्यम के एक कॉन्वेंट स्कूल के एक छात्र के पास से देसी कट्टा मिलने के बाद पुलिस ने दो छात्रों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

रामगढ़ (झारखंड), 21 दिसंबर झारखंड के रामगढ़ जिले में स्थित अंग्रेजी माध्यम के एक कॉन्वेंट स्कूल के एक छात्र के पास से देसी कट्टा मिलने के बाद पुलिस ने दो छात्रों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि भुरकुंडा थाना क्षेत्र में स्थित एवं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से मान्यता प्राप्त स्कूल के नौवीं कक्षा के एक छात्र के बस्ते से मंगलवार को एक देसी कट्टा मिला।

पतरातू के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) बीरेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि स्कूल प्रशासन से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हथियार जब्त कर लिया।

उन्होंने बताया कि कक्षा में दो छात्रों के संदिग्ध व्यवहार के बाद शिक्षक को कुछ संदेह हुआ, जिसके बाद एक कट्टा बरामद किया गया।

चौधरी ने कहा कि जिस छात्र के पास से यह हथियार बरामद हुआ, उसने पुलिस को बताया कि वह आठवीं कक्षा के एक छात्र को देने के लिए यह लाया था।

पुलिस ने अतिरिक्त जानकारी देने से इंकार करते हुए कहा कि दोनों छात्रों को हिरासत में ले लिया गया है।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच सभी पहलुओं से की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\