रांची, 31 जुलाई झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने आगामी मानसून सत्र के दौरान सदन का सुचारू कामकाज सुनिश्चित करने के लिए बृहस्पतिवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई।
राज्य विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार को शुरू होने वाला है और यह सात अगस्त तक चलेगा।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि सत्र सार्थक रहेगा और विपक्ष सरकार के साथ सहयोग करेगा।’’
उन्होंने कहा कि इस साल झारखंड में भारी बारिश हुई है और सदन के सदस्यों ने इसका अनुभव किया है।
सोरेन ने कहा, ‘‘सरकार राज्य के लोगों के प्रति संवेदनशील है, चाहे वे ग्रामीण या शहरी क्षेत्रों में रह रहे हों।’’
सत्र के दौरान पांच कार्य दिवस होंगे और वित्त वर्ष का पहला पूरक बजट चार अगस्त को पेश किया जाएगा।
सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री सोरेन के अलावा, विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी, संसदीय मामलों के मंत्री राधाकृष्ण किशोर, कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुरेश पासवान, आजसू पार्टी के निर्मल महतो और कई अन्य नेता शामिल हुए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY