देश की खबरें | झारखंड के मुख्यमंत्री शुक्रवार को 45 लाख महिला लाभार्थियों को दूसरी जेएमएमएसवाई किस्त हस्तांतरित करेंगे
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ‘करमा’ त्योहार की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को जेएमएमएसवाई योजना के तहत लगभग 45 लाख महिला लाभार्थियों के खातों में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से एक हजार रुपये की दूसरी किस्त जारी करेंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
रांची, 12 सितंबर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ‘करमा’ त्योहार की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को जेएमएमएसवाई योजना के तहत लगभग 45 लाख महिला लाभार्थियों के खातों में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से एक हजार रुपये की दूसरी किस्त जारी करेंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
बोकारो जिले के आदिवासियों के धार्मिक स्थल लुगुबुरू-घंटाबाड़ी में आयोजित एक कार्यक्रम में ‘झारखंड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना’ (जेएमएमएसवाई) के लाभार्थियों के बैंक खातों में दूसरी किस्त की राशि जमा की जाएगी।
योजना के अंतर्गत पहली किस्त 18 अगस्त से चार सितंबर के बीच जारी की गई थी।
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार अब तक इस योजना के तहत कुल 48,15,048 महिलाओं को पंजीकृत किया गया है जबकि 45,36,597 को वित्तीय सहायता दी गई है।
इससे पहले यह योजना 21 से 49 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं के लिए थी।
झारखंड मंत्रिमंडल से हाल में मंजूरी मिलने के बाद 18 से 20 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं को इस योजना से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)