जरुरी जानकारी | अमेरिकी शुल्क के खतरे के बीच जापान का व्यापार घाटा बढ़ा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. बृहस्पतिवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, जापान के वाहनों और अन्य उत्पादों पर जून में 25 प्रतिशत शुल्क लगाए जाने के बाद उसके निर्यात में सालाना आधार पर 0.5 प्रतिशत की गिरावट आई।

बृहस्पतिवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, जापान के वाहनों और अन्य उत्पादों पर जून में 25 प्रतिशत शुल्क लगाए जाने के बाद उसके निर्यात में सालाना आधार पर 0.5 प्रतिशत की गिरावट आई।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हालांकि बातचीत के लिए समय देने हेतु बढ़े हुए अन्य आयात शुल्क को एक अगस्त तक के लिए टाल दिया है, लेकिन अभी तक कोई समझौता नहीं हो पाया है।

वित्त मंत्रालय के अनुसार, वर्ष की पहली (जनवरी-जून) छमाही में जापान का निर्यात 3.6 प्रतिशत बढ़कर कुल 53400 अरब येन (360 अरब डॉलर) रहा जबकि आयात 1.3 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 55600 अरब येन (375 अरब डॉलर) हो गया। वहीं पहले छह महीनों में 2200 अरब येन (15 अरब डॉलर) का व्यापार घाटा हुआ है।

आंकड़ों के अनुसार, निर्यात कुल मिलाकर जून में करीब 9200 अरब येन (62 अरब डॉलर) रहा, जो लगातार दूसरे महीने गिरावट का संकेत है। जून में आयात 0.2 प्रतिशत बढ़कर 9000 अरब येन (61 अरब डॉलर) हो गया। इससे व्यापार अधिशेष 153 अरब येन (लगभग एक अरब डॉलर) रहा। मई में व्यापार घाटा 637.6 अरब येन या 4.4 अरब डॉलर रहा।

जापान के अमेरिका को निर्यात में जून में 11 प्रतिशत की गिरावट आई। मोटर वाहन निर्यात 25 प्रतिशत घटा। चीन को निर्यात में लगभग पांच प्रतिशत की कमी आई। मेक्सिको को निर्यात करीब 20 प्रतिशत कम हुआ।

जापान की अर्थव्यवस्था इस वर्ष की पहली तिमाही में तिमाही आधार पर 0.7 प्रतिशत की वार्षिक दर से सिकुड़ी, जिसका आंशिक कारण निर्यात में कमी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\