देश की खबरें | जम्मू के रेहड़ी-पटरी वालों ने फारूक अब्दुल्ला के आवास के बाहर प्रदर्शन किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू में रेहड़ी-पटरी वालों और दुकानदारों ने शुक्रवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और जम्मू नगर निगम (जेएमसी) द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान का विरोध किया।
जम्मू, 10 जनवरी जम्मू में रेहड़ी-पटरी वालों और दुकानदारों ने शुक्रवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और जम्मू नगर निगम (जेएमसी) द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान का विरोध किया।
सड़कों और गलियों पर रेहड़ी-पटरी वालों और दुकानदारों द्वारा बड़े पैमाने पर किए गए अतिक्रमण के कारण जेएमसी ने पुलिस के साथ मिलकर जम्मू में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया, जिसका विक्रेताओं ने विरोध किया।
अतिक्रमण के कारण बुरी तरह जाम लग गया और भीड़भाड़ की स्थिति पैदा हो गई है।
सर्दियों के कपड़े बेचने विक्रेता इस अभियान और अपने सामान की जब्ती से नाराज थे। इन विक्रेताओं में अधिकतर कश्मीर घाटी के थे।
वे भटिंडी में अब्दुल्ला के आवास पर एकत्र हुए और प्रशासन तथा जेएमसी के खिलाफ नारे लगाते हुए उन्होंने अभियान को तत्काल रोकने की मांग की।
बाद में अब्दुल्ला ने कुछ प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की और उन्हें सलाह दी कि वे अपना कारोबार करते समय यातायात में बाधा उत्पन्न करने से बचें।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)