देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर चुनाव : शुरुआती रुझानों में नेकां-कांग्रेस गठबंधन 46 सीट पर आगे
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों के अनुसार नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन 46 सीट पर आगे है जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 23 सीट पर आगे है।
जम्मू/श्रीनगर, आठ अक्टूबर जम्मू कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों के अनुसार नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन 46 सीट पर आगे है जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 23 सीट पर आगे है।
निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध शुरुआती रुझानों के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) तीन सीट पर आगे है जबकि आठ सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे हैं।
निर्वाचन आयोग द्वारा 90 में से 64 सीट के लिए उपलब्ध कराए आंकड़ों के अनुसार, नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने 39 सीटों पर बढ़त बनायी है जबकि उसकी सहयोगी कांग्रेस सात सीट पर आगे है।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), पीपुल्स कॉन्फ्रेंस और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) ने भी एक-एक सीट पर बढ़त बनायी है।
शुरुआती रुझानों में बढ़त बनाने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में नेकां उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव गुलाम अहमद मीर और माकपा नेता एम वाई तारिगामी तथा भाजपा के पूर्व मंत्री शाम लाल शर्मा तथा देवेन्द्र सिंह राणा शामिल हैं।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना नौशेरा निर्वाचन क्षेत्र से नेकां के अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी सुरिंदर चौधरी से 2,797 वोटों से पीछे हैं।
जम्मू-कश्मीर में 90 सीटों के लिए 28 मतगणना केंद्रों पर सुबह आठ बजे मतों की गिनती शुरु हुई। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान कराया गया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)