गुंटूर, 10 नवंबर आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने रविवार को आरोप लगाया कि वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के प्रमुख वाई एस जगन मोहन रेड्डी ‘‘आईपीएस अधिकारियों को धमका रहे हैं।’’ उन्होंने साथ ही चेतावनी दी कि अगर पुलिस अधिकारियों को कोई नुकसान पहुंचता है तो राज्य सरकार कार्रवाई करेगी।
उपमुख्यमंत्री की यह टिप्पणी जगन रेड्डी के हालिया बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने चेतावनी दी थी कि भविष्य की वाईएसआर कांग्रेस पार्टी सरकार विपक्षी पार्टी के सदस्यों को कथित रूप से परेशान करने वाले पुलिस अधिकारियों को नहीं बख्शेगी।
कल्याण ने वन विभाग के एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘ पूर्व मुख्यमंत्री (जगन) पुलिस अधिकारियों को धमका रहे हैं... मैं कह रहा हूं, अगर कोई भी अधिकारियों को ऐसी धमकियां देता है और अगर उन्हें खरोंच भी आती है, तो इसके लिए आप (जगन) जिम्मेदार होंगे।’’
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि रेड्डी की धमकियों से कोई भी अधिकारी नहीं डरेगा। उन्होंने कहा कि युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के प्रमुख भले ही पूर्व मुख्यमंत्री हों, लेकिन फिर भी उन पर जिम्मेदारी है।
कल्याण ने कहा कि जगन भी एक विधायक हैं और साथ ही दावा किया कि तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनसेना के गठबंधन वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार एक 'अच्छी सरकार' है, न कि एक अक्षम सरकार।
जनसेना प्रमुख ने आश्वासन दिया कि यदि आंध्र प्रदेश कांग्रेस समिति (एपीसीसी) की अध्यक्ष वाई एस शर्मिला सुरक्षा के लिए आवेदन करती हैं, तो सरकार उनके खिलाफ खतरों का आकलन करेगी और तदनुसार सुरक्षा प्रदान करेगी।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने सुझाव दिया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर की तरह राज्य में भी पड़ोस रक्षा समितियां स्थापित की जानी चाहिए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)