खेल की खबरें | अय्यर का अर्धशतक, केकेआर के सात विकेट पर 165 रन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर की एक और धमाकेदार पारी से कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में शुक्रवार को यहां सात विकेट पर 165 रन बनाये।

खेल की खबरें | अय्यर का अर्धशतक, केकेआर के सात विकेट पर 165 रन

दुबई, एक अक्टूबर सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर की एक और धमाकेदार पारी से कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में शुक्रवार को यहां सात विकेट पर 165 रन बनाये।

अय्यर (49 गेंदों पर 67, नौ चौके, एक छक्का) ने राहुल त्रिपाठी (26 गेंदों पर 34 रन, तीन चौके, एक छक्का) के साथ दूसरे विकेट के लिये 72 रन जोड़कर टीम को शुरुआती झटके से उबारा। इन दोनों के अलावा नितीश राणा ने 18 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 31 रन का योगदान दिया।

इन तीनों ने जो मंच तैयार किया केकेआर के बाकी बल्लेबाज उसका फायदा नहीं उठा पाये। केकेआर ने आखिरी पांच ओवर में 44 रन बनाये और चार विकेट गंवाये। मोहम्मद शमी (23 रन देकर एक) और अर्शदीप सिंह (32 रन देकर तीन) ने अंतिम दो ओवर में केवल 14 रन दिये। बीच के ओवरों में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (22 रन देकर दो) ने बल्लेबाजों पर अंकुश लगाये रखा।

शुभमन गिल (सात) फिर से केकेआर को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे। अर्शदीप सिंह ने उन्हें तेजी से अंदर की तरफ आती गेंद पर बोल्ड किया। दूसरे सलामी बल्लेबाज अय्यर ने हालांकि अपनी अच्छी फार्म बरकरार रखी। उन्होंने अपने नैसर्गिक अंदाज में कई अच्छे शॉट लगाये और पावरप्ले तक स्कोर 48 रन पर पहुंचाया।

अय्यर का प्रत्येक शॉट जानदार था तो त्रिपाठी भी जल्द टीम की रणनीति के अनुरूप आक्रामक हो गये। उन्होंने बायें हाथ के स्पिनर फैबियन एलेन पर पारी का पहला छक्का और फिर नाथन एलिस पर दो करारे चौके लगाये, लेकिन बिश्नोई की गुगली पर उनकी टाइमिंग सही नहीं थी। दीपक हुड्डा ने लांग ऑन पर हवा में लहराता कैच लेने में गलती नहीं की।

अय्यर ने 39 गेंदों पर आईपीएल का अपना दूसरा अर्धशतक पूरा करने के बाद एलेन की गेंद डीप मिडविकेट पर छह रन के लिये भेजकर टीम का स्कोर तिहरे अंक में पहुंचाया। इसके बाद उन्होंने एलिस पर दो दर्शनीय चौके लगाये जिनमें ताकत और कौशल का अद्भुत मेल था। लेकिन बिश्नोई की गुगली पर स्लॉग स्वीप करने के प्रयास में उन्होंने आसान कैच दे दिया।

कप्तान इयोन मोर्गन (दो) की खराब फॉर्म जारी रही। राणा ने एलिस और अर्शदीप पर छक्के जड़ने के बाद सीमा रेखा पर कैच थमाया। अर्शदीप ने दिनेश कार्तिक (11) को आखिरी गेंद पर बोल्ड किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Bengaluru Beat Rajasthan, TATA IPL 2025 42nd Match Scorecard: बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चखा जीत का स्वाद, रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 11 रनों से रौंदा; यहां देखें RCB बनाम RR मैच का स्कोरकार्ड

TATA IPL Points Table 2025 Update: राजस्थान रॉयल्स को हराकर RCB ने लगाई लंबी छलांग, पॉइंट्स टेबल में टॉप 3 बनाई अपनी जगह; यहां देखें इंडियन प्रीमियर लीग का अपडेटेड अंक तालिका

पहलगाम आतंकी हमला: भारत को मिला इटली, फ्रांस और मिस्र का साथ, PM मोदी से फोन पर की बात

Rohit Sharma vs Virat Kohli: टी20 क्रिकेट में 'हिटमैन' या 'रन मशीन' में किसने जड़ा सबसे तेज 12 हजार रन? यहां देखें रोहित शर्मा और विराट कोहली के आंकड़े

\