पश्चिम बंगाल: सीएम ममता बनर्जी ने कहा- अच्छा है कि सड़े हुए तत्व अपने आप निकल रहे हैं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कई नेताओं के पार्टी छोड़ने के बीच शुक्रवार रात कहा कि यह अच्छा है कि सड़े हुए तत्व अपने आप निकल रहे हैं. उन्होंने पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं को पार्टी के लिए भार बताया.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Photo Credit: PTI)

कोलकाता, 19 दिसंबर: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (All India Trinamool Congress) की प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कई नेताओं के पार्टी छोड़ने के बीच शुक्रवार रात कहा कि यह अच्छा है कि सड़े हुए तत्व अपने आप निकल रहे हैं. उन्होंने पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं को पार्टी के लिए भार बताया. बनर्जी ने स्थिति का जायजा लेने के लिए अपने आवास पर चुनिंदा नेताओं के साथ एक आंतरिक बैठक की. पार्टी सूत्रों के अनुसार, बनर्जी ने तृणमूल नेताओं से कहा कि वे इससे चिंतित न हों क्योंकि राज्य के लोग उनके साथ हैं.

तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, "बैठक के दौरान हमारी पार्टी की सुप्रीमो ने हमें कहा कि वे नेताओं के पार्टी छोड़ने के बारे में चिंतित न हों क्योंकि यह अच्छा है कि सड़े हुए तत्व पार्टी छोड़ रहे हैं."

यह भी पढ़ें: West Bengal: अमित शाह के बंगाल दौरे से पहले ममता बनर्जी को 2 दिनों में पांचवा झटका! TMC के एक और विधायक ने छोड़ी पार्टी

बैठक शाम सात बजे शुरू हुई और रात 9.30 बजे तक जारी रही. बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है. इस समय पश्चिम बंगाल में चुनाव को लेकर जनसभा और दौरे का सिलसिला शुरू हो चूका है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\