आज ही के दिन हुई थी भारत और पाकिस्तान के बीच 1965 की जंग में युद्धविराम की घोषणा

भारत और पाकिस्तान के बीच आजादी के बाद से चली आ रही रंजिश कई बार जंग में बदल गई. वर्ष 1965 में दोनों देशों के बीच भीषण युद्ध हुआ और संयुक्त राष्ट्र की पहल पर 23 सितंबर के दिन युद्ध विराम हुआ.

भारत-पाकिस्तान (Photo Credits: PTI)

नयी दिल्ली, 23 सितंबर : भारत और पाकिस्तान के बीच आजादी के बाद से चली आ रही रंजिश कई बार जंग में बदल गई. वर्ष 1965 में दोनों देशों के बीच भीषण युद्ध हुआ और संयुक्त राष्ट्र की पहल पर 23 सितंबर के दिन युद्ध विराम हुआ. दोनों देशों के बीच यह लड़ाई मुख्य रूप से पैदल सेना और टैंक डिविजन के बीच लड़ी गई, लेकिन नौसेना ने भी अपना योगदान दिया. यह पहला मौका था जब दोनों देशों की वायु सेना जंग के मैदान में उतरी.

देश-दुनिया के इतिहास में 23 सितंबर की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1739 : रूस और तुर्की ने बेलग्राद शांति संधि पर हस्ताक्षर किए.

1803 : असाए की लड़ाई में ब्रिटिश-भारतीय सेनाओं ने मराठा सेना को हराया.

1857 : रूस का जंगी जहाज लेफोर्ट फिनलैंड की खाड़ी में तूफान में घिर कर लापता, 826 लोगों की मौत.

1863 : राव तुला राम का निधन.

1879 : रिचर्ड रोड्स ने सुनने में मदद करने वाली शुरूआती मशीन बनाई, इसे आडियोफोन नाम दिया गया.

1929 : बाल विवाह निषेध विधेयक को मंजूरी दी गई. यह शारदा कानून के नाम से जाना गया.

1955 : पाकिस्तान ने बगदाद की संधि पर दस्तख्त किए.

1965 : भारत और पाकिस्तान के बीच जंग में युद्धिवराम का ऐलान. यह भी पढ़ें : Punjab Politics: पंजाब कांग्रेस में अपने ही बन रहे बागी, नहीं खत्म किए मतभेद तो आगामी विधानसभा चुनाव में बेड़ा गर्क होना तय!

1976 : सोयूज-22 पृथ्वी पर वापस लौटा.

1983 : कराची से अबुधाबी के लिए उड़ा गल्फ़ एयर का विमान आतंकियों ने उड़ाया.

2009: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने भारतीय उपग्रह ओशन सैट-2 समेत सात उपग्रह कक्षा में स्थापित किए.

2020: भारतीय संसद ने जम्मू-कश्मीर आधिकारिक विधेयक-2020 को मंजूरी प्रदान की, जिसमें पांच ओं हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, कश्मीरी और डोगरी को केंद्र शासित प्रदेश की आधिकारिक का दर्जा देने का प्रावधान था.

Share Now

\