विदेश की खबरें | इजराइली सैनिकों ने सशस्त्र समूह के ठिकाने पर छापेमारी की, पांच फलस्तीनी मारे गए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. वहीं, फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि उक्त घटना में पांच फलस्तीनी मारे गए हैं और 20 अन्य घायल हुए हैं।

विदेश की खबरें | इजराइली सैनिकों ने सशस्त्र समूह के ठिकाने पर छापेमारी की, पांच फलस्तीनी मारे गए
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

वहीं, फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि उक्त घटना में पांच फलस्तीनी मारे गए हैं और 20 अन्य घायल हुए हैं।

पुराने शहर या नाबलुस के कस्बे में पूरी रात चली छापेमारी की कार्रवाई वर्ष 2022 में वेस्ट बैंक में हुए अबतक के सबसे भयावह खूनी संघर्षों में से एक है। यह कार्रवाई ऐसे समय की गई है जब दोनों पड़ोसियों में तनाव चरम पर है।

टेलीविजन पर प्रसारित तस्वीरों में नाबलुस के आसमान में धुएं के गुबार उठते नजर आ रहे हैं। सेना ने कहा कि उन्होंने कंधे पर रखकर दागी जाने वाली मिसाइलों का इस्तेमाल किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुराने शहर और आसपास के इलाकों में बड़े धमाके की आवाज सुनाई दी।

इजराइली सेना ने बताया कि उनका लक्ष्य फलस्तीनी सशस्त्र समूह था जो खुद को ‘लायन्स डेन’ कहता है और हाल में इजराइली सैनिक की जान लेने और कई हमलों के लिए जिम्मेदार है।

फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि छापेमारी के दौरान पांच लोगों की मौत हुई है जिनकी उम्र 20 से 30 साल के बीच थी। उन्होंने बताया कि घटना में घायल लोगों में से कई की हालत गंभीर है।

इजराइल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री याईर लापिड ने पुष्टि की है कि लायन्स डेन समूह का नेता वाडी हौह इजराइली सैनिकों की रातभर चली कार्रवाई में मारा गया है।

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कार्रवाई ‘‘सटीक रही और आंतकी अवसंरचना के केंद्र पर की गई जो हमले की कोशिश कर रहे थे।’’

सेना ने बताया कि इसके अलावा पश्चिमी तट के नबी सालेह गांव में एक संदिग्ध ने गिरफ्तार करने की कोशिश के दौरान विस्फोटक फेंका जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए गोली चलाई गई।

फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मारे गए व्यक्ति की पहचान 19 वर्षीय कुसै अल तमीमी के रूप में की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Cricket Match Schedule For Today: 10 जुलाई को इन टीमों के बीच होगा क्रिकेट का हाईवोल्टेज मुकाबला, जानिए सभी इंटरनेशनल मुकाबलों का शेड्यूल और लाइव प्रसारण का फुल डिटेल्स

SL vs BAN 1st T20I 2025 Dream11 Team Prediction: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश पहले टी20 मैच से पहले जानिए कैसे चुने बेस्ट ड्रीम11 फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

SL vs BAN 1st T20I 2025 Preview: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका पहले टी20 मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल, की प्लेयर्स और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

ट्रंप का टैरिफ बम... इराक, श्रीलंका पर 30 प्रतिशत तो फिलीपींस पर लगाया 25 फीसदी टैक्स, भारत फिलहाल लिस्ट से बाहर

\