विदेश की खबरें | मदद का इंतजार कर रहे लोगों पर इजराइली बलों ने की गोलीबारी: गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. इजराइली सेना ने कहा है कि वह इस घटना संबंधी रिपोर्ट की जांच कर रही है। ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) इस घटना की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका।
इजराइली सेना ने कहा है कि वह इस घटना संबंधी रिपोर्ट की जांच कर रही है। ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) इस घटना की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका।
प्रत्यक्षदर्शियों और स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि गोलीबारी गाजा सिटी के दक्षिण में एक गोलचक्कर पर हुई, जहां बंट रही खाद्य सामग्री को लेने के लिए भीड़ एकत्र थी।
ऑनलाइन उपलब्ध फुटेज में गोल चक्कर के पास मुख्य सड़क पर सैकड़ों लोग गोलीबारी की आवाज के बीच भागते नजर आ रहे हैं और लोगों के हाथ में राहत सामग्री है।
शिफा अस्पताल में घायलों का इलाज किया जा रहा है। गोलीबारी में घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती मोहम्मद अल-रेफी ने कहा कि इजराइली सैनिकों ने भीड़ पर गोलीबारी की।
रेफी ने कहा, ‘‘हम आटा लेने जा रहे थे...।’’
उसने कहा कि इस हमले में कई युवा हताहत हो गए।
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल किद्रा ने कहा कि गोलीबारी में 20 लोग मारे गए और 150 अन्य लोग घायल हो गए।
गाजा में कई सहायता एजेंसियां भोजन और अन्य आवश्यक वस्तुएं वितरित करती हैं। अभी यह पता नहीं चल सका है कि इस हमले के समय कौन सी एजेंसी राहत सामग्री वितरित कर रही थी। फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी-यूएनआरडब्ल्यूए और संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम दोनों ने कहा है कि हमले के समय वे राहत सामग्री नहीं बांट रहे थे।
हमास ने इजराइल पर सात अक्टूबर को हमला कर करीब 1,200 लोगों की जान ले ली थी और करीब 250 अन्य लोगों को बंदी बना लिया था। इसके बाद इजराइल ने हमास को खत्म करने के संकल्प के साथ गाजा पर हमला किया। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल के हमले में 25,900 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)