विदेश की खबरें | इजराइल को उम्मीद, शांतिपूर्ण ढंग से मतभेद दूर कर लेंगे भारत और चीन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. इजराइल ने बुधवार को उम्मीद जतायी की भारत और चीन ''शांतिपूर्ण ढंग'' से अपने मतभेद दूर कर लेंगे।

यरूशलम, नौ (सितंबर इजराइल ने बुधवार को उम्मीद जतायी की भारत और चीन ''शांतिपूर्ण ढंग'' से अपने मतभेद दूर कर लेंगे।

इजराइल के विदेश मंत्रालय में एशिया-प्रशांत मामलों के उप महानिदेशक गिलाड कोहेन ने ऑनलाइन ब्रीफिंग के दौरान भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ''हम शांतिपूर्ण ढंग से सभी मुद्दों के समाधान की उम्मीद करते हैं। यही हमारी इच्छा है।''

यह भी पढ़े | Facebook से भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर अशोक चंदवानी ने दिया इस्तीफा, सोशल नेटवर्किंग साइट पर लगाए गंभीर आरोप.

भारत और चीन के सैनिकों के बीच जून में गलवान घाटी में झड़प के बाद पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव बढ़ गया था। सोमवार को एक बार फिर ऐसी ही घटना हुई।

भारत ने मंगलवार कहा कि चीन के सैनिकों ने सोमवार को पूर्वी लद्दाख में उसकी सीमा के करीब आने की कोशिश की और हवा में गोलियां भी चलाईं, जिसके बाद तनाव बढ़ गया। वास्तविक नियंत्रण रेखा पर 45 साल बाद गोलियां चली हैं।

यह भी पढ़े | अफगान उप-राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह के काफिले पर हमले की पाक ने की निंदा.

कोहेन ने कहा कि इजराइल के दोनों देशों से अच्छे संबंध हैं और वह उनके साथ व्यापारिक संबंध रखने का इच्छुक है।

उन्होंने कहा, ''हम एशिया में सभी देशों के साथ अच्छे संबंध रखने की कोशिश करते हैं और यह हमारे लिये बेहद महत्वपूर्ण है। जैसा कि आप जानते हैं कि हमारे भारत के साथ अच्छे हैं। वैसे ही चीन के साथ भी अच्छे रिश्ते हैं।''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\