कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इरफान खान के निधन पर जताया दुःख, कहा- एक्टर वैश्विक सिनेमा में लोकप्रिय भारतीय ब्रांड अंबेसडर थे

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने फिल्म अभिनेता इरफान खान के निधन पर दुख जताते हुए बुधवार को कहा कि वह वैश्विक सिनेमा और टेलीविजन के स्तर पर एक लोकप्रिय भारतीय ब्राड अंबेसडर थे. गौरतलब है कि इरफान खान का मुंबई के एक अस्पाताल में बुधवार को निधन हो गया.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Photo Credits- Twitter)

दिल्ली, 29 अप्रैल: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने फिल्म अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) के निधन पर दुख जताते हुए बुधवार को कहा कि वह वैश्विक सिनेमा और टेलीविजन के स्तर पर एक लोकप्रिय भारतीय ब्राड अंबेसडर थे. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘इरफान खान के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. वह एक बहुमुखी प्रतिभा वाले अभिनेता थे. वह वैश्विक सिनेमा एवं टीवी के स्तर पर एक लोकप्रिय भारतीय अंबेसडर थे.’’

गांधी ने कहा, "इरफान की कमी बहुत महसूस की जाएगी. दुख की इस घड़ी में उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना है."

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड ही नहीं हॉलीवुड तक में बोलता था इरफान खान के नाम का डंका, ऐसा था फिल्मी सफर

गौरतलब है कि इरफान खान का मुंबई के एक अस्पाताल में बुधवार को निधन हो गया. वह 54 साल के थे और लंबे समय से एक दुलर्भ किस्म के कैंसर से जंग लड़ रहे थे.

Share Now

\