Iran-Taliban War: ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी ‘आईआरएनए’ ने देश के उप पुलिस प्रमुख जनरल कासिम रेजाई के हवाले से कहा कि तालिबान ने ईरान के सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत तथा अफगानिस्तान के निमरोज प्रांत की सीमा पर शनिवार सुबह गोलीबारी शुरू कर दी. समाचार एजेंसी के मुताबिक, गोलाबारी में ‘‘कई लोग हताहत हुए हैं और संपत्ति को गंभीर नुकसान भी पहुंचा है.’’
वहीं, अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने ईरान पर गोलीबारी की शुरुआत करने का आरोप लगाया. ताकोर ने कहा कि गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई, जिनमें से एक व्यक्ति अफगानिस्तान का और दूसरा ईरान का था.
Taliban is moving heavy equipment and armored fighting vehicles near the border with Iran pic.twitter.com/2icXmaAolZ
— Spriter (@Spriter99880) May 27, 2023
ताकोर ने बताया कि गोलीबारी में कुछ अन्य घायल हो गए. उन्होंने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है. वहीं, ईरान सरकार ने कहा है कि गोलीबारी में ईरान का कोई सुरक्षाकर्मी हताहत नहीं हुआ है. हालांकि, अखबार ‘तेहरान टाइम्स’ ने कहा है कि गोलीबारी में तीन ईरानी सीमा रक्षकों की मौत हो गई.
The moment of the attack of the Taliban on the border post of Iran at noon today pic.twitter.com/b0RBP8LLJB
— Spriter (@Spriter99880) May 27, 2023
इस महीने की शुरुआत में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने तालिबान को हेलमंद नदी पर ईरान के जल क्षेत्र के अधिकारों का उल्लंघन नहीं करने की चेतावनी दी थी. रईसी की टिप्पणी ईरान में पानी के बारे में लंबे समय से जारी चिंताओं पर सबसे तीखी टिप्पणी थी.
Abdul Hamid Khorasani's message from the Taliban's oppressive commanders to Iran: Do not test our power, you are behind the curtain with the Westerners, we are real Muslims, if the elders of the Islamic Emirates allow us, we will conquer Tehran... pic.twitter.com/hDAKmbpeYf
— Spriter (@Spriter99880) May 27, 2023
इस बीच, अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने हेलमंद नदी के पानी के अधिकार पर चर्चा करने के लिए अफगानिस्तान में एक ईरानी दूत से मुलाकात की.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)